काशीपुर : पशुपतिनाथ मंदिर में कल होगी मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा, सैकड़ों महिलाओं ने निकाली विशाल कलश यात्रा

0
282

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : जसपुर खुर्द स्थित श्री पशुपतिनाथ मंदिर, पशुपति विहार कॉलोनी में आज कलश यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें नगर की तमाम धर्म प्रेमी जनता ने कलश यात्रा में भाग लेकर माहौल को भक्तिमय बना दिया।

कलश यात्रा पशुपति नाथ मंदिर से प्रारंभ हुई और नगर के तमाम रास्तों से होते हुए पुनः मंदिर जाकर समाप्त हुई। मंदिर के पुजारी पंडित कुशवाह आनंद शास्त्री द्वारा पूजन किया गया। उन्होंने बताया कि आज 16 जुलाई दिन शनिवार को प्रातः 9 बजे से कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें तमाम धार्मिक लोगों ने भाग लेकर ईश्वर की आराधना कर मोक्ष प्राप्ति का रास्ता अपनाया। उन्होंने बताया कि पवित्र सावन माह चल रहा है। भगवान महादेव जी की कृपा का आशीर्वाद लेने के लिए तमाम महिला एवं पुरुष एवं बच्चों ने कलश यात्रा में भाग लिया। 17 जुलाई दिन रविवार प्रातः 7 बजे मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा एवं पूजा अर्चना की जाएगी। 18 जुलाई दिन सोमवार को प्रातः 7 बजे पूजा अर्चना के पश्चात 2 बजे भंडारे का भी आयोजन किया जायेगा।

कलश यात्रा में छोटू भाई, दरबान सिंह, मोहन सिंह गोसाई, कविता शर्मा, चंपा नेगी, भावना नेगी, सुमन त्रिपाठी, शिखा शर्मा, दीपा गोसाई, अनीता, ज्योति बिष्ट, सोनी, लता देवी, गीता बिष्ट, प्रियंका रावत, घनश्याम शर्मा, पंकज गोसाई, हिमांशु राजपूत, जगतार सिंह, दीपक रावत, रमेश रावत एवं तमाम धर्म प्रेमी जनता शामिल हुई।