ससुरालियो ने मांगा दहेज, पति ने कर दिया आजाद, अब पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

0
591
प्रतिकात्मक तस्वीर

जसपुर (महानाद) : एक युवती ने अपने ससुरालियों पर दहेज में मारुति कार और 10 लाख रुपये मांगने तथा पति द्वारा उसे मारपीट कर घर से बाहर निकालने का आरोप लगाया है। युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

मौ. छीपियान, पाल मीट हाउस के सामने, जसपुर निवासी अफसाना पुत्री मौ. असलम पत्नी अंसार हुसैन ने बताया कि वह दिनाक 14.03.2024 से अपने मायके में रह रही है। उसका निकाह दिनांक 02.12.2018 को असार हुसैन पुत्र अवसर हुसैन निवासी मौ. खताड़ी, निकट शाही मस्जिद, रामनगर जिला नैनीताल के साथ हुई थी। उसके परिवारवालों ने अपनी हैसियत के अनुसार अपने रिश्तेदारों से मिलकर काफी दान दहेज उपहार स्वरूप शादी में दिया था, परन्तु निकाह में मिले उपहारस्वरूप दान दहेज से उसके ससुरालवाले खुश नहीं थे।

अफसाना ने बताया कि निकाह के बाद से ही उसके ससुरालवाले उसे कम दान दहेज लाने का ताना देते रहते तथा उसका पति अंसार हुसैन, सास शाहजहां, ननद सुहाना, देवर अनवर हुसैन, ससुर अबरार हुसैन उससे दहेज की मांग में मारुति कार व नकद 10 लाख रुपये की नाजायज मांग करते तथा दहेज की मांग पूरी न होने पर उसे गन्दी- 2 गालियां देते व लात घूसों से मारते पीटते और उसे जिन्दा जलाकर जान से मारने की धमकी देते तथा आये दिन उसका शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न करते।

अफसाना ने बताया कि दिनांक 14.03.2024 की शाम के लगभग 6.00 बजे जब वह किचन में रोजा अफतारी के लिए खाना बना रही थी तो उसके पति ने उसे गन्दी- 2 गालिया दीं तथा घर में रखे खाने-पीने के बर्तन भी उठाकर फेंक दिये। जब उसने गालियां देने को मना किया तो उसके पति ने उसे जान से मारने की नीयत से गला पकडकर दबाने लगा, जब उसका दम घुटने लगा तो उसने अपने आपको छुड़ाने के लिए प्रयास किया तो उसके पति ने उसका सिर दीवार से पटक दिया। शोर शराबा होने पर उसके सास-ससुर व देवर अनवर हुसैन ने भी आकर उसे गन्दी- 2 गालियां दीं तथा सभी ने मिलकर लात घूंसो से मारा पीटा। उसके देवर ने अपने भाई अंसार हुसैन से कहा कि या तो ये दहेज की मांग की कार व 10 लाख रुपये अपने मायकेवालों से मंगायेगी वरना ये इस घर में नहीं रह पायेगी।

अफसाना ने बताया कि उसके कहने पर कि मेरे मायकेवाले गरीब हैं और मेरे पिता भी नहीं हैं, मैं आपकी दहेज की मांग को पूरा नहीं करा सकती तो इस बात को सुनकर उसके सुरालवाले आग बबूला हो गये और उसे मारते-पीटते पहने हुए कपड़ों में घर से बाहर निकाल दिया। उसके शोर पर काफी लोग मौके पर इकट्ठा हो गये थे। मौके पर लोगों को इकट्ठा होते देख उसका पति उसे मारते पीटते बाइक पर बैठाकर उसे उसके मायके जसपुर में उसे लात मार, धक्का देकर छोड़कर चला गया और कहकर गया कि या तो तू दहेज की मांग की कार व दस लाख रुपये लेकर आयेगी वरना मेरी तरफ से तू आजाद है। अगर तू मेरे घर बिना दहेज के आयी तो मैं तुझे जिन्दा जलाकर जान से मार दूंगा। इस घटना को भी पड़ोस के लोगों ने देखा है।

अफसाना की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अफसाना के पति व ससुरालवालों पर दहेज एक्ट की धारा 2/3, तथा आईपीसी की धारा 323, 498ए, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई सुशील कुमार के सुपुर्द की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here