काशीपुर : पत्नी को लेने गये युवक की ससुरालियों ने की धुनाई

0
169

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : पति से झगड़ा कर मायके गई पत्नी को बुलाने ससुराल पहुंचे एक युवक की ससुरालियों ने जमकर धुनाई कर दी। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम जगतपुर पट्टी निवासी धर्म प्रकाश पुत्र रूप सिंह ने एसएसपी उधम सिंह नगर डाॅ. मंजूनाथ टीसी को प्रार्थना पत्र देकर कहा कि उसका विवाह 24 मई 2021 को राखी पुत्री स्वर्गीय राजेंद्र सिंह निवासी महुआखेड़ागंज के साथ हुआ था। 20 अप्रैल 2022 को उसकी पत्नी लड़ झगड़ कर मायके चली गई। 16 सितंबर 2022 को लोगों ने सुलह समझौता करके उसकी पत्नी को ससुराल भेज दिया। किंतु उसके व्यवहार में बदलाव नहीं आया और झगड़ा करके फिर अपनी मां के घर चली गई। 20 दिसंबर 2022 को वह अपनी पत्नी को बुलाने ससुराल गया तो ससुराल वालों ने गाली गलौज करते हुए जमकर उसके साथ मारपीट की। पीड़ित ने घटना की तहरीर आईटीआई थाने में दी, किंतु पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। जिसके बाद पीड़ित ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।

एसएसपी के आदेश पर आईटीआई थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।