प्रेम प्रसंग के चक्कर में दोस्तों ने ही की थी सूरज की हत्या, परिजनों ने जलाया आरोपी का घर

0
590

मुंगेर (महानाद) : प्रेस प्रसंग के चक्कर में एक किशोर के दास्तों ने ही उसका गला रेतकर हत्या कर दी। किशोर की हत्या से गुस्साये उसके परिजनों ने आरोपी के घर व उसकी बाइक को आग के हवाले कर दिया। पु लिस ने मृतक के 3 दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है।

बिहार के मुंगेर जिले में नौंवी कक्षा के छात्र सूरज कुमार पुत्र विपिन यादव निवासी नया रामनगर थाना क्षेत्र के फुलहट पाटम गांव की लाश ऋषिकुंड और पाटम के पहाड़ की झाड़ियों से बरामद हुई थी। हत्या की सूचना मिलते ही एसडीपीओ नंदजी प्रसाद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की और मृत सूरज के तीन दोस्तों को हिरासत में ले लिया। तथा सूरज के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूरज तीन भाइयों में सबसे छोटा था तथा हाईस्कूल पाटम में नौवीं कक्षा में पढ़ता था।

बेटे की हत्या से गुस्साये परिजनों ने आरोपी के घर को आग के हवाले कर दिया और बाहर खड़ी एक मोटर साईकिल में आग लगा दी। ग्रामीणों का गुस्सा देख घर में मौजूद लोग अपनी जान बचा कर वहां से भाग गए। आगजनी की सूचना मिलते ही जिले के अलग अलग थानों से पुलिस बल को साथ लेकी डीएसपी मुख्यालय आलोक कुमार और एसडीएम खुशबू गुप्ता मौके पर पहुंचे। सुरक्षा बलों ने वहां मौजूद आक्रोशित लोगों की भीड़ को तितर बितर किया। घटना के बाद फुलहट पाटम गांव में तनाव फैल गया। कानून व्यवस्था कायम रखने को लेकर एसडीएम खुशबू गुप्ता के नेतृत्व में प्रशासनिक अमला गांव में ही कैंप कर रहा है।

एसडीपीओ नंदजी प्रसाद ने बताया कि 14 साल के बच्चे का शव पहाड़ की झाड़ी से बरामद हुआ है। मामला प्रेम प्रसंग का है। मृतक के दोस्तों ने ही मिलकर उसका गला रेत कर हत्या की है। मृत सूरज के तीन दोस्तों को हिरासत में लेकर पुलिस पुछताछ कर रही है। घटना में शामिल अन्य दोस्तों की तलाश जारी है।