काशीपुर : बधाई के नाम पर किन्नर अब नहीं कर पाएंगे मनमानी

0
311

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : बधाई के नाम पर लोगों से जबरन वसूली करने के लिए मशहूर हो चुके काशीपुर के किन्नरों के खिलाफ शहर के जागरूक गणमान्य लोग अब आगे आए हैं। इस मुद्दे पर आज हुई एक विशाल बैठक में 25 सदस्यों की एक कमेटी गठित की गई जो किन्नरों की बधाई की राशि तय करेगी।

इस महत्वपूर्ण विषय को लेकर काशीपुर कल्याण मंच की एक बैठक आज रामलीला मैदान के सभागार में आहूत की गई। यहां मौजूद शहर के सम्मानित नागरिकों ने एक स्वर में किन्नरों द्वारा बधाई के नाम पर शहर के नागरिकों खासकर महिलाओं को परेशान किए जाने की कड़े शब्दों में निंदा की। ज्यादातर लोगों की मांग थी कि किन्नरों द्वारा विभिन्न शुभ अवसरों पर मांगे जाने वाली बधाई की रकम तय की जाए ताकि उससे ज्यादा रकम कि वह मांग ना कर सके और खासकर आर्थिक रूप से कमजोर लोग बेवजह परेशान ना हो।

लंबे मंथन के बाद अशोक पैगिया की अध्यक्षता में एक 25 सदस्य कमेटी का गठन किया गया। यह कमेटी बधाई के नाम पर नागरिकों को परेशानी से निजात दिलाने के लिए प्रस्ताव तैयार करेगी। इसके बाद यह प्रस्ताव मेयर उषा चौधरी और प्रशासनिक अधिकारियों के सामने रखकर इस समस्या के समाधान की मांग की जाएगी।

बैठक में मेयर उषा चौधरी, पंडित राघवेंद्र नागर, कष्ण कुमार अग्रवाल एडवोकेट, अभिषेक गोयल, पार्षद राजू सेठी, पार्षद मनोज जग्गा, विमल गुड़िया, अभिनंदन अग्रवाल, ज्ञानेंद्र जोशी, केवल कृष्ण छाबड़ा, अश्वनी शर्मा, संजय चतुर्वेदी, चक्रेश जैन, विजय चौधरी, हरीश त्रिपाठी वेद प्रकाश विद्यार्थी, मुकेश रावल, अरविंद शर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।