उत्तराखंड में भर्ती धांधली में लगातार 28वीं गिरफ्तारी, करता था ये काम…

0
126
देहरादून (महानाद) : उत्तराखंड में भर्ती धांधली (UKSSSC Paper Leak) में लगातार कार्रवाई जारी है। एक के बाद एक बड़ी गिरफ्तारियां की जा रही है। मामले में सोमवार सुबह एक और गिरफ्तारी की गई है। बताया जा रहा है कि एसटीएफ ने आरएमएस टेक्नो सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी विपिन बिहारी निवासी सीतापुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में यह 28वीं गिरफ्तारी हो चुकी है और भी कई आरोपित एसटीएफ की रडार पर हैं।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार आरोपी विपिन वर्ष 2013 से RMS कंपनी में कार्यरत था। बताया जा रहा है कि वो पूर्व में गिरफ्तार आरोपी अभिषेक वर्मा से पेपर की फोटो कॉपी प्राप्त कर अभियुक्त दिनेश मोहन जोशी को बरेली में उपलब्ध कराता था। यहां से वह पंतनगर यूनिवर्सिटी के पूर्व अधिकारी (AEO) दिनेश चंद जोशी को पेपर की कॉपी को  हल्द्वानी व आसपास के चुनिंदा छात्रों को रुपए लेकर लीक किया करता था।
आरोप है कि आरोपित दिनेश जोशी ने हल्द्वानी व आसपास के अभ्यर्थियों को पेपर याद करवाया था। इनमें से कुछ अभ्यर्थियों ने UKSSSC वीपीडीओ 2021 भर्ती की मेरिट लिस्ट में अच्छा स्थान प्राप्त किया था। गौरतलब है कि पंतनगर यूनिवर्सिटी के पूर्व AEO दिनेश चंद जोशी ने कई अभ्यर्थियों को पेपर बेचकर 80 लाख रुपए वसूले थे। एसटीएफ पिछले दिनों आरोपी जोशी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। मामले में आगे भी कई गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है।