उत्तराखंड में सब्जियों की मुनाफाखोरी करने वालों पर शासन ने नकेल कसनी की शुरू…

0
246

Dehradun News: जहां एक और सब्जियों के दाम आसमान छू रहे है। वहीं उत्तराखंड में सब्जियों की मुनाफाखोरी करने वालों पर शासन ने नकेल कसनी शुरू कर दी है। मुनाफाखोरों पर रोक लगाने के लिए अब शासन द्वारा रोज  टमाटर और सब्जियों की रेट लिस्ट रोज सोशल मीडिया पर प्रसारित की जाएगी। जिससे आम जन मंहगे दाम पर सब्जी लेने से बच सकेंगे।

मिली जानकारी के अनुसार  जिलाधिकारी सोनिका ने निर्देश दिए है कि देहरादून जिला प्रशासन अब  रोजाना टमाटर और सब्जियों की रेट लिस्ट सोशल मीडिया पर प्रसारित करेगा। साथ ही उन्होंने मंडी निरीक्षक और पूर्ति निरीक्षक को नियमित रूप से मंडियों का निरीक्षण करने और थोक व फुटकर की प्रत्येक दुकान पर सब्जियों की रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश दिए हैं।

Advertisement

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं, खासकर टमाटर आम लोगों के दायरे से बाहर होता जा रहा है। फुटकर में टमाटर और सब्जियों को मनमाने दामों में बेचा जा रहा है। दामों को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से टमाटर के दाम तय किए हैं, लेकिन इसके बाद भी फुटकर विक्रेता मनमाने दाम वसूल रहे हैं। ऐसे में इस मुनाफाखोरी पर अब लगाम लगानी शुरू कर दी गई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here