इंडेन गैस प्लांट के पास दो कारों की जबर्दस्त भिड़ंत

0
261

रिम्पी बिष्ट

हल्दूचौड़ (महानाद) : मोटाहल्दू इंडेन गैस प्लांट के पास दो कारों की जबर्दस्त भिड़ंत हो गई जिसमें सवार पांच पुरुष व दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयेे। घायलों को निजी वाहनों व 108 की मदद से हल्द्वानी के चिकित्सालय में भिजवाया गया है। इसमें से दो महिलाओं व दो पुरुषों को गंभीर चोटें आई हैं।

मिली जानकारी के अनुसार यूके 04 एच 3204 बोलेरो कार हल्द्वानी की ओर से आ रही थी, वही यूके 04 जेड 9049 कार लालकुंआ से हल्द्वानी की ओर जा रही थी। तभी दोनों कारों में आपसी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो से टकराने के बाद डेटसन गो कार 70 मीटर दूर छिटक गई।

डेटसन गो कार में सवार 5 युवक बरेली से एनडीए का पेपर देकर वापस हल्द्वानी की ओर लौट रहे थे। वही बोलेरो में सवार महिलाएं मोटाहल्दू सिडकुल स्थित एक निजी फैक्ट्री में कार्य कर वापस लालकुआं की ओर लौट रही थीं। हल्दूचौड़ चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जाँच शुरू कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here