श्रनगर: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) पर पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) के हमले को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया। इस मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी आतंकवादी मारा गया। वहीं, भारतीय सेना के एक जवान शहीद हो गए और चार अन्य घायल हो गए, जिनमें एक मेजर रैंक के अधिकारी भी शामिल हैं। रक्षा सूत्रों के अनुसार, हमले में शामिल BAT टीम में पाकिस्तान सेना के नियमित सैनिक और SSG कमांडो के होने का संदेह है, जो आतंकवादी संगठनों के साथ मिलकर काम करते हैं।
रक्षा अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में भारतीय सेना के पांच जवान घायल हुए हैं, जिनमें एक मेजर रैंक के अधिकारी भी शामिल हैं। सभी पांचों जवानों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है। घायल जवानों में से एक ने दम तोड़ दिया है। भारतीय सेना के चिनार कॉर्प्स ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि नियंत्रण रेखा पर मच्छल सेक्टर के कमकारी में एक अग्रिम चौकी पर अज्ञात कर्मियों के साथ गोलीबारी हुई है। इसमे एक पाकिस्तानी आतंकी मारा गया है जबकि हमारे 5 जवान घायल हुए हैं और उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है।
उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के त्रेहगाम सेक्टर में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। शुक्रवार को सेना के तीन जवान इस मुठभेड़ में घायल हो गए थे। मौके पर अतिरिक्त सैन्य बल तैनात किया गया है। पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम को क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया। जब आतंकियों ने खुद को सुरक्षाबलों से घिरा देखा तो उन्होंने उनपर फायरिंग कर दी। सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई शुरू की।
जम्मू कश्मीर में बढ़े आतंकी हमलेहाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच कई मुठभेड़ें हुई हैं, जिनमें कई आतंकवादी मारे गए हैं। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में बीते बुधवार (24 जुलाई) को आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में घायल हुए सैनिक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था। जवान की पहचान 28 राष्ट्रीय राइफल्स के दिलावर सिंह के रूप में हुई थी। दिलावर सिंह जिले के कोवुत त्रुमखान जंगलों में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में घायल हो गए थे। इसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। हालांकि, सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया था।