काशीपुर: निःसंतान दंपत्तियों के लिए इंदिरा आईवीएफ लगा रहा गोविल अस्पताल में निःशुल्क कैंप

0
275

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : काशीपुर की निःसंतान दंपत्तियों के लिए एक खुशखबरी है। इंदिरा आईवीएफ बरेली द्वारा काशीपुर के गोविल अस्पताल में एक निःशुल्क परामर्श कैंप लगाया जा रहा है।

गोविल अस्पताल की संचालक एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ (गोल्ड मैडेलिस्ट) डॉ. जुगनू गोविल ने बताया कि कुमाऊं कलोनी, रामनगर रोड पर क्रासिंग से पहले, गड्डा कालोनी स्थित गोविल सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में 8 अप्रैल 2025, मंगलवार को एक निःशुल्क परामर्श कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें इंदिरा आईवीएफ के कुशल डॉक्टरों द्वारा निःशुल्क परामर्श दिया जायेगा। जिन लोगों को निम्न परेशानियां हो वे निःशुक परामर्श हेतु संपर्क कर सकते हैं –

– कम शुक्राणु, निल शुक्राणु, खराब गुणवत्ता
– धीमी गतिशीलता, पुरुष नसबंदी
– बंद फेलोपियन ट्यूब
– अंडो में खराबी
– गर्भाशय में रसौली
– अनियमित पीरियड
– एडिनोमायोसिस
– एंडोमेट्रियोसिस

नंबर लगाने हेतु संपर्क करें – 8979999644

डॉ. दर्पण गोविल
गोविल सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल

आपको बता दें कि गोविल अस्पताल शहर के जाने माने अस्पतालों में शामिल है। जहां आयुष्मान कार्ड द्वारा अन्य इलाजों/ऑपरेशन के साथ-साथ क्षेत्र के जाने-माने हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. दर्पण गोविल द्वारा हड्डियों के सभी प्रकार के ऑपरेशन किये जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here