पशुपालकों को दी बैंक ऋण के बारे में जानकारी

3
164

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : मुख्यमंत्री राज्य पशुधन मिशन योजना के अंतर्गत उद्यमिता विकास घटक के सफल क्रियान्वयन हेतु गोष्ठी का आयोजन किया गया, जहां पशुपालकों को योजना के अंतर्गत बैंक ऋण के बारे में जानकारी दी गई।

सोमवार को पशु चिकित्सा कार्यालय परिसर में राजकीय पशु चिकित्सालय जसपुर के तत्वावधान में मुख्यमंत्री राज्य पशु धन मिशन योजना के अंतर्गत उद्यमिता विकास घटक के सफल क्रियान्वयन हेतु गोष्ठी का आयोजन किया गया। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुधांशु मिश्रा द्वारा योजना संबंधी जानकारी दी गई। उन्होंने बताया योजना अंतर्गत बैंक ऋण उपलब्ध कराने के उपरांत राज्य सरकार द्वारा 90 प्रतिशत ब्याज की धनराशि पशु पालक लाभार्थियों को प्रदान की जाएगी । गोष्ठी में एक दर्जन से अधिक पशु पशुपालकों को बैंक लोन दिलाने के लिए फार्म भरवाये गए।

Advertisement

बैंक ऑफ बडौदा के मैनेजर आशुतोष वर्मा ने बताया कि जिन पशुपालकों को लोन संबंधित फार्म भरवाये गए हैं। उनका पहले सिविल रिकॉर्ड चेक किया गया है। ताकि कोई लोन संबंधी फाइल कैंसिल ना हो और हर पशुपालक को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने बताया योजना के अंतर्गत लोन लेने वाले पशुपालकों को ना के बराबर ब्याज देना पड़ेगा। जबकि 90 प्रतिशत ब्याज राज्य सरकार भरेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अतिथि आत्मा योजना अध्यक्ष मुख्तियार सिंह द्वारा की गई।

गोष्ठी में चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर योगेश शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी जीजी गोस्वामी, अमित चौहान आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here