काशीपुर : तहसील में नियुक्त सफाई कर्मी के साथ मारपीट कर किया घायल

0
782

नरेश खुराना
काशीपुर (महानाद): कल शाम 7 बजे के लगभग कुछ अज्ञात लोगों ने तहसील कार्यालय काशीपुर में नियुक्त सफाई कर्मी अमन वाल्मीकि के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

बता दें कि अमन वाल्मीकि तहसील में साफ-सफाई इत्यादि का कार्य करता है। कल रविवार के दिन वह शाम 6 बजे कार्यालय में सफाई कर रहा था कि तीन से चार अज्ञात युवक बेल व पत्ते तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़े। अमन बाल्मीकि ने उन्हें मना किया कि आप बेल व पत्तियां ना तोड़ें मैं सफाई कर चुका हूं। दो से तीन बार मना करने के बावजूद भी वह नहीं माने और सफाई कर्मी के साथ गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने सफाई कर्मी के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। एक युवक ने सफाई कर्मी का हाथ पकड़ा और दूसरे ने सफाई कर्मी के सिर पर ईंट से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अमन को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी गंभीर हालत देखते हुए रेफर कर दिया जहां एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।

सफाई कर्मी अमन का कहना है कि वह अनुसूचित जाति का है। युवकों ने उसके साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट की है।