जसपुर (महानाद) : इनरव्हील क्लब द्वारा फाइटर जेट मिग-21 विमान पार्क में राहगीरों की सुविधा हेतु बैठने के लिए दो बैंचों का निर्माण कराया गया।
इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष संगीता शर्मा ने बताया कि ‘मानव सेवा परमो धर्म’ मानकर क्लब द्वारा समय-समय पर सामाजिक कार्य कराए जाते रहे हैं। उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए क्लब द्वारा काशीपुर रोड, लपकना नदी पुल के पास स्थित जेट विमान पार्क में सीमेंट से बनी दो बैंचो का निर्माण तथा बीएसबी डिग्री कॉलेज में नारी सशक्तिकरण पर वाद विवाद प्रतियोगिता का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
बता दें कि जेट फाइटर विमान को भाजपा के पूर्व योजना आयोग के उपाध्यक्ष विनय रोहेला द्वारा विगत वर्ष रक्षा मंत्रालय से लाकर जसपुर में स्थापित कराया गया था। जहां युवाओं एवं नागरिकों ने उसे सेल्फी प्वाइंट बना लिया है। राहगीर वहां रुक-रुक कर सेल्फी लेते हैं तथा फाइटर विमान से नगर की शोभा एवं पहचान बढ़ रही है। वहां लोगों का आना जाना लगा रहता है। फाइटर जेट मिग-21 विमान पार्क के पास लोगों ने बच्चों के खिलौने, मूंगफली, पॉपकॉर्न, आइसक्रीम आदि के ठेले लगाने शुरू कर दिए हैं।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष रेनू गोयल, ममता अग्रवाल, बबीता गर्ग, पारुल बंसल, सुरभि अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, चारु गुप्ता, प्रिया गर्ग आदि मौजूद रहे।