रामनगर : मातम में बदलीं ईद की खुशियां, बाइक की टक्कर से मासूम अनम की मौत

0
630

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद): यहां एक परिवार के लिए ईद की खुशियां मातम में बदल गईं। गुलरघट्टी निवासी एक बच्ची को अज्ञात बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।

गूलरघट्टी निवासी मौहम्मद सिकंदर ने बताया कि उसकी 10 साल की पुत्री अनम अपनी सहेलियों के साथ कोसी बैराज घूमने के लिए जा रही थी तभी ट्रांसपोर्ट नगर के पास तेज गति से आ रहे बाइक सवार ने अनम को जोरदार टक्कर मार दी थी तथा मौके का फायदा उठाकर बाइक सवार मौके से फरार हो गया। आनन-फानन में बच्ची को सरकारी चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर बच्ची के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है तथा बाइक सवार की तलाश में जुटी हुई है।