महिला से दुष्कर्म का आरोपी इंस्पेक्टर पहुंचा जेल

0
928

कन्नौज (महानाद) : महिला से दुष्कर्म के आरोपी चौकी इंचार्ज इस्पेक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

बता दें कि एक महिला ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ गैंगरेप का मामला हाजी शरीफ पुलिस चौकी में दर्ज करवाया था। जांच के दौरान चौकी इंचार्ज ने महिला को अपने सरकारी आवास पर बुलाया और उसके सामने बैठकर शराब पी। शराब पीने के बाद आरोपी इंस्पेक्टर ने महिला से रेप करने का प्रयास किया। उसके चंगुल से किसी तरह छूटकर महिला थाने पहुंची और थाना प्रभारी से शिकायत की। जिस पर थाना प्रभारी ने मामले की जानकारी एसपी को दी। एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच के आदेश दिए। जिसके बाद आरोपी इंस्पेक्टर का मेडिकल परीक्षण करवा कर उसे जिला जेल भेज दिया गया।

दरअसल सदर कोतवाली की हाजी शरीफ चौकी में तैनात इस्पेक्टर को क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिग किशोरी से गैंगरेप मामले की जांच सौंपी गई थी। आरोप है कि मामले में इस्पेक्टर द्वारा फाइनल रिपोर्ट लगा कर आरोपियों को बचाने के प्रयास किए जा रहे थे। जब पीड़िता की मां को इसकी जानकारी हुई तो वह 4 दिन पहले हाजी शरीफ पुलिस चौकी पहुंची। जिस पर इस्पेक्टर अनूप मौर्या ने आरोपियों पर कार्रवाई करने के लिए उसे पुलिस लाइन स्थित अपने आवास पर आने के लिए बोला।

विदित हो कि 30 जुलाई 2022 को आरोपी का एसआई से इंस्पेक्टर के पद पर प्रमोशन हुआ था।