इंटर कॉलेज के प्रवक्ता गये प्रयागराज, पीछे से हो गई चोरी

0
116

रामनगर (महानाद) : राजकीय इंटर कॉलेज के प्रवक्ता ने अपने घर में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

जोशी कालोनी, चोरपानी, रामनगर निवासी अनुपम शुक्ल ने बताया कि वे राजकीय इंटर कॉलेज अमगढ़ी में हिन्दी के प्रवक्ता हैं। 16 अक्टूबर की दोपहर बाद वह अपने गृह जनपद प्रयागराज गये थे। दिनांक 20 अक्टूबर को प्रातः लगभग 7 बजे जब वे वापस लौटे तो उनके घर के मुख्य गेट पर ताला और अंदर के गेट का ताला टूटे हुए थे। अंदर जाने पर देखा तो अलमारी को व उसके अंदर के लॉकर को भी तोड़कर रखे हुए गहने और लगभग 30 हजार रुपये, पुराने नोटों व सिक्कों के संग्रह तथा 20 के लगभग ताईवान देश के सिक्के, 1947 आजादी के समय का एक सिक्का, चांदी के गणेश लक्ष्मी के सिक्के, टिन का बना एक गुल्लक जो सिक्कों व नोटों से भरा हुआ था, गणेश जी की चांदी की एक प्रतिमा, स्टेट बैंक रामनगर की पासबुक चोरी हो गये है।

उन्होंने बताया कि चोरों ने 1 सोने की जंजीर, 1 मंगल सूत्र, 4 सोने की अंगूठी, 5 जोड़े कान के आभूषण तथा कुछ अन्य आभूषण चाोरी कर लिये हैं। उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

तहरीर के आधार पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 305(ए) तथा 331(4) के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई जोगा सिंह संधु के सुपुर्द की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here