गजब : इंटरनेट पर छाये जुड़वा बच्चे, एक का जन्म 2021 में तो दूसरे का हुआ 2022 में

0
831

महानाद डेस्क : इंटरनेट पर अजब गजब खबरें देखने सुनने को मिल जाती हैं। ऐसी ही एक खबर कैलिफोर्निया से आई है, जो इन दिनों इंटरनेट पर छाई हुइ है। दरअसल, कैलिफोर्निया निवासी फातिमा मद्रिगल (Fatima Madrigal) ने 15 मिनट के अंतराल पर जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है।
आप सोचने लगे होंगे कि इसमें क्या आश्चर्य है। दुनियां में बहुत सी महिलायें 15 मिनट के अंतराल पर जुड़वा बच्चों को जन्म देती हैं। दरअसल इसमें खास बात यह है कि जुड़वा बच्चों का जन्म दो अलग-अलग साल, दिनों और महीनों में हुआ है, जिससे इनकी डिलीवरी काफी अनोखी और बेहद खास हो गई है। इसीं विस्तृत जानकारी अस्पताल प्रशासन द्वारा फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर करके दी गई है और इसी के साथ यह निश्चित रूप से एक अनूठी खबर साबित हो गई है।

हम आपको जिन दुर्लभ जुड़वा बच्चों के बारे में बता रहे हैं उन जुड़वा बच्चों का नाम आयलिन ट्रूजिलो (Aylin Trujillo) और अल्फ्रेडो ट्रूजिलो (Alfredo Trujillo) है और इनका जन्म मात्र 15 मिनट के अंतर पर हुआ है लेकिन उनके पेरेंट्स को यह बिल्कुल भी मालूम नहीं है कि अलग-अलग वर्ष में जन्म होने की वजह से उनके बच्चे रातों-रात इंटरनेट पर छा गए हैं।
नेटिविडैड मेडिकल सेंटर ने फेसबुक पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि ” शनिवार 1 जनवरी की आधी रात को आयलिन योलान्डा ट्रुजिलोने दुनिया में प्रवेश किया, जिससे वह 2022 में नेटिविडैड मेडिकल सेंटर और मोंटेरे काउंटी में पैदा हुई पहली बच्ची बन गई। वहीं 31 दिसंबर की रात 11ः45 पर उसका जुड़वा भाई एंटोनियो ट्रुजिलो का जन्म हुआ।’’
बच्चों की मां फातिमा मद्रिगल ने कहा कि यह मेरे लिए हैरानी भरा है कि वह जुड़वा हैं और उनके अलग-अलग जन्मदिन हैं। मैं खुश हूं कि वह आधी रात को पैदा हुए। आयलिन ट्रूजिलो और अल्फ्रेडो ट्रूजिलो दोनों स्वस्थ हैं और उनका वजन भी स्वस्थ बच्चों के बराबर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here