मेडिकल कॉलेज पहुंचे डीएम पंत, काविड की तैयारियों का लिया जायजा

0
491

रुद्रपुर (महानाद) : डीएम युगल किशोर पन्त ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर कोविड की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए की गयी तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मेडिकल कॉलेज में बनाये गये काविड वार्ड, आईसीयू आदि का गहनता से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने स्टाफ को पीपीई किट के पहनने-उतारने हेतु डपिंग एरिया वार्ड के बाहर ही बनाये रखने, पीपीई किट बाहर से पहनकर ही वार्ड एवं आईसीयू में प्रवेश करने, आईसीयू में स्थापित सभी मशीनों को समय-समय पर चलाने व जांच करने के निर्देश दिये। उन्होंने बन्द मशीनों को भी चलाकर देखने के निर्देश दिये। उन्होंने निरीक्षण के दौरान ऑक्सीजन आपूर्ति, आईसीयू बेड, एक्सरे मशीन, डायलसिस मशीन सहित सभी तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली तथा महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये।
डीएम ने सीएमओ कार्यालय में स्थापित कोविड कन्ट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। उन्होंने होम आईसोलेशन में रहने वाले व्यक्तियों को व्यक्तिगत रूप से कॉल करने, कॉल डिटेल एवं पूछे जाने वाले सवाल-जवाब को रजिस्टर में पंजीकृत करने, डाटा एन्ट्री कार्य को पूरी सावधानी से करने के निर्देश दिये।

डीएम पन्त ने जिला कार्यालय परिसर में कोविड वैक्सीनेशन की बूस्टर डोज भी लगवाई। इस अवसर पर पन्त ने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि जिन व्यक्तियों ने अभी तक पहली डोज नहीं लगवाई है, वह पहली डोज जरूर लगवाले तथा जिन्हें पहली डोज लगने के पश्चात दूसरी डोज हेतु समय पूरा हो चुका है, ऐसे व्यक्ति दूसरी डोज अवश्य लगवायें। उन्होंने जनता से सामाजिक दूरी का अनुपालन करने, मास्क पहनने व समय-समय पर हाथ धौने एवं सेनिटाइज़र का उपयोग करने के का आह्वान किया।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त काशीपुर चीनी मिल जय भारत सिंह, सहित डॉ. बलवीर सिंह, डॉ. राजेश कुमार सिंह, डॉ. आरके सिंह, डॉ. गौरव अग्रवाल, डॉ. अजय वीर सिंह, डॉ. डीएस पंचपाल, डॉ. हरेन्द्र मलिक आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here