आईपीएल में सट्टा लगवाते 3 गिरफ्तार, 5 लाख रुपये बरामद

0
91

नानकमत्ता (महानाद) : पुलिस ने आईपीएल में सट्टा लगवा रहे 3 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 5 लाख रुपये बरामद किये हैं।

बता दें कि डीआईजी कुमायूं परिक्षेत्र नैनीताल नीलेश आनंद भरणे द्वारा ऑपरेशन क्रेक डाउन के तहत परिक्षेत्र स्तर के समस्त जनपदों के एसओजी एवं एडीटीएफ ० प्रभारियों को आईपीएल में सट्टा खिलाने वालों को पकड़ने, अवैध अस्लाह आदि की बरामदगी हेतु निर्देश दिये गये थे।

उक्त के क्रम में एसएसपी उधम सिंह नगर दलीप सिंह कुंवर द्वारा एसओजी प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा दिनांक 08.10.2021 की रात्रि को एसपी सिटी एवं एसपी अपराध उधम सिंह नगर के पर्यवेक्षण में नानकमत्ता क्षेत्र में छापामारी कर अनाज मण्डी के पास एक घर के बाहर छापामारी कर आईपीएल का सट्टा लगवाते हुए 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 05 लाख रूपये नकद, 03 सट्टा रजिस्टर आईपीएल, 03 पेन, 03 पेन्सिल व 05 मोबाईल फोन बरामद किये। मोबाईल फोनों का अवलोकन करने पर गूगल पे, फोन पे, पेटीएम के माध्यम से लाखों रुपयों की लेनदेन की पुष्टि हुयी है। मुख्य अभियुक्त रजत सोनकर के मोबाईल फोन में नानकमत्ता एवं खटीमा क्षेत्र के कई लोगों द्वारा आईपीएल में सट्टा लगाने एवं पैसों के लेनदेन करने की पुष्टि हुयी है, जिसकी जाँच की जा रही है। अभियुक्तगणों के विरुद्ध नानकमत्ता थाने में एफआईआर नं. 268/2021 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर तीनों अभियुक्तगणों 1. रजत सोनकर पुत्र स्व. राकेश सोनकर निवासी दहला रोड, नानकमत्ता 2. पिंकू कुमार उर्फ हुड्डा पुत्र श्रीकांत जाटव निवासी प्रतापपुर नं. 09, थाना नानकमत्ता तथा 3. रमनदीप सिंह उर्फ रमन पुत्र इन्द्रजीत सिंह निवासी बालाजी मन्दिर के पास, नानकमत्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी एसआई कमलेश भट्ट, एसआई सुरेन्द्र प्रताप, देवेन्द्र सिंह, ललित बिष्ट, मंजू पवार, कां. बोबिन्द्र कुमार, भूपेन्द्र सिंह, प्रमोद कुमार, गणेश पाण्डेय शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here