समर स्टडी हॉल की ईशा साखुजा ने 12वीं में प्राप्त किये 98.2 प्रतिशत, 10वीं में मौहम्मद औसाफ को मिले 96 प्रतिशत अंक

0
471

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद): आज 22 जुलाई 2022 को सीबीएसई दिल्ली द्वारा इण्टरमीडिएट का परीक्षाफल घोषित किया गया जिसमे समर स्टडी हॉल सीनियर सेकेण्डरी स्कूल कुण्डेश्वरी, काशीपुर का परीक्षफल शत-प्रतिशत रहा। विद्यालय के 20 छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।

जिसमें विद्यालय में ईशा साखुजा विज्ञान संकाय ने सर्वाधिक 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, वाणिज्य संकाय की हर्षिता चौहान ने 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, कृष्णी बंसल विज्ञान संकाय ने 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

वाणिज्य संकाय की छात्रा हर्षिता चौहान ने 97.8 प्रतिशत, 97.4 प्रतिशत, रजनदीप कौर 95 प्रतिशत, सम्पदा अरोरा 94.8 प्रतिशत, दर्शिका सक्सैना 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।

वज्ञान संकाय के ईशा साखुजा सर्वाधिक 98.2 प्रतिशत, कृष्णी बंसल 97.4 प्रतिशत, मानवी चौहान 97 प्रतिशत, प्रियांशी सैनी 95.4 प्रतिशत, हितेश रावत 95.6 प्रतिशत, मेघना अधिकारी 94.6 प्रतिशत, शफक 93.6 प्रतिशत, इंशा आयमन 93.4 प्रतिशत, उदयन बालोटी 93.2 प्रतिशत, अर्शदीप कौर 90.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।

कला संकाय के विशेष कुमार देव 92 प्रतिशत, नन्दिनी सिंह 90.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।

वहीं, आज हाईस्कूल का परीक्षाफल भी घोषित किया गया जिसमें विद्यालय का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा।

स्कूल के 26 छात्रांे द्वारा 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये गये। जिसमे मौहम्मद औसाफ 96 प्रतिशत, ब्रहमजोत सिंह 95.6 प्रतिशत, ंअदित्य मित्तल 95.2 प्रतिशत, आकाश खुराना 95 प्रतिशत, अशमीत अग्रवाल 94.6 प्रतिशत, राजवीर सिंह 94.2 प्रतिशत, गुरलीन कौर 94.2 प्रतिशत, तानिया 93.6 प्रतिशत, ईशी अग्रवाल 93.4 प्रतिशत, यशिका 93.2 प्रतिशत, स्नेहा जोशी 92.2 प्रतिशत, अभिषेक कुमार झा 92.2 प्रतिशत, सक्षम गोयल 92 प्रतिशत, मान्या दुआ 91.4 प्रतिशत, खुशदीप कौर 91.2 प्रतिशत, हर्षिता शर्मा 91 प्रतिशत, समक्ष गोयल 91 प्रतिशत, रागी पाहवा 90.8 प्रतिशत, रचित श्रीवास्तव 90.6 प्रतिशत, वंशिका अग्रवाल 90.4 प्रतिशत, मानस फर्त्याल 90 प्रतिशत, निकिता यादव 90 प्रतिशत, यश भारद्वाज 90 प्रतिशत, अनन्त अग्रवाल 90 प्रतिशत, रक्षित गुप्ता 90 प्रतिशत, सार्थक अरोरा 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।

सभी छात्र- छात्राआंे ने समस्त विषयों मेें अच्छा प्रर्दशन करते हुए अच्छे अंकों से परीक्षा उत्तीर्ण की एवं विद्यालय का गौरव बढ़ाया। विद्यालय की अध्यक्षा मुक्ता सिंह द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को स्कूल मैनेजमेन्ट एवं अध्यापकों की ओर से बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्य अनुज भाटिया ने भी सभी छात्र-छात्राओं को बधाई संदेश दिया। इस अवसर पर स्कूल सचिव अनुराग कुमार सिंह, शशांक कुमार सिंह, मनु अग्रवाल, राजेन्द्र फर्त्याल, नेहा पंत, आशीष वर्मा, सुमित बिष्ट, विकास नेगी आदि शिक्षक शिक्षिकायें मौजूद थे।