खुलासा : बेटे ने परिजनों के साथ मिलकर लगाया था पिता को ठिकाने

0
871

अभिनव अग्रवाल
हरिद्वार (महानाद): पुलिस ने लक्सर में गन्ने के खेतों मिले एक वृद्ध के शव की हत्या का खुलासा करते हुए मृतक के बेटे सहित 4 लोगों को जेल भेज दिया।

आपको बता दें कि 1 नवम्बर 2023 को कोतवाली लक्सर पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम हुसैनपुर के निकट गन्ने के खेतो में एक व्यक्ति का शव पड़ा है जिसका चेहरा बुरी तरह जला हुआ है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंच कर देखा तो एक व्यक्ति का शव अर्द्धनग्न अवस्था में गन्ने के खेतों के पास पड़ा हुआ था। जिसका चेहरा जला दिया गया था। जिस कारण मृतक की पहचान करना सम्भव नहीं हो पा रही थी।

मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने उसकी शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिये। पुलिस के अथक प्रयासों के बाद मृतक की शिनाख्त नन्दकिशोर (65) पुत्र मुन्नालाल निवासी नई बस्ती, चन्द्र रोड, थाना डालनवाला, देहरादून के रूप में हुई। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि विगत 31 अक्टूबर की शाम को मृतक के हुलिये वाला व्यक्ति ग्राम मखियाली कलां में विजयपाल पुत्र रामपाल के घर पर देखा गया था जिसके पश्चात विजयपाल एवं उसके परिवार वालों से गहनता से पूछताछ की गयी।

पूछताछ के दौना पता चला कि मृतक नन्दकिशोर देहरादून का निवासी था, उसके दो पुत्र व दो पुत्रियां हैं। मृतक की एक पुत्री पूजा की शादी विजयपाल के बड़े लड़के राहुल से हुई थी। मृतक शराब पीने को आदी था और अपने परिवार के प्रति गैरजिम्मेदार था तथा जादूकृटोने का काम भी करता था। मृतक से परेशान होकर उसकी पत्नी अपनी बेटी पूजा के ससुराल ग्राम मखियाली कलां में में रहने लग गयी थी। मृतक का बड़ा बेटा रविन्द्र उर्फ बिट्टृू भी अपने पिता नन्दकिशोर के व्यवहार से काफी आहत था।

जांच के दौरान पता चला कि 28 अक्टूबर को मृतक नन्दकिशोर अपनी पत्नी से मिलने ग्राम मखियाली कलां में अपनी बेटी के ससुराल में आ गया था, जहां उसके द्वारा अपनी बेटी के सुसराल में भी शराब पीकर गाली गलौच व जादू टोने के कार्य प्रारम्भ कर दिये गये थे। जिसे उसके समधी विजयपाल व उसके दामाद राहुल व उसके भाई विकास द्वारा समझाया गया लेकिन वह अपनी हरकतो से बाज नहीं आया। जिस कारण 31 अक्टूबर को राहुल ने मृतक के बड़े पुत्र रविन्द्र उर्फ बिट्टृू को अपने घर बुलाया। और फिर चारों लोगों ने नन्दकिशोर की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने व उसकी पहचान छिपाने की साजिश रची गई।

पूछताछ के दौरान चारों अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने 31 अक्टूबर की रात के 12 बजे घर के आंगन पर खाट में सो रहे नन्दकिशोर का गला रस्सी से घोटकर उससे शव को खेत में फेंककर चेहरे को जला दिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर मृतक के कपड़े व अन्य सामान बरामद कर लिया तथा चारों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here