विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : आईटीआई पुलिस ने नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार करते हुए लाखों रुपये कीमत की 115.52 ग्राम स्मैक के साथ दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि एसएसपी उधम सिंह नगर दलीप सिंह कुंवर द्वारा जनपद में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं बढत्रते नशे की प्रवृति की रोकथाम तथा नशे का कारोबार करने वाले व्यक्तियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत एसपी प्रमोद कुमार एवं एएसपी एपी कोंडे के निर्देश पर आईटीआई थाना प्रभारी विद्यादत्त जोश एवं पैगा चौकी प्रभारी अमित शर्मा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
टीम द्वारा अलीगंज रोड, पैगा-नेपा बाॅर्डर, ठाकुरद्वारा तिराहे पर चैकिंग के दौरान अलीगंज की तरफ से एक मोटर साईकिल टीवीएस अपाचे सं.यूपी-25 सीवाई/4767 पर दो व्यक्ति आते दिखाई दिये। मोटर साईकिल चालक पुलिस को देखकर गाड़ी को पीछे मोड़ने लगे जिस पर उनकी मोटर साईकिल नीचे गिर गयी। शक होने पर पुलिसकर्मियों द्वारा मोटर साईकिल चालक व पीछे बैठे व्यक्ति को मौके पर पकड़ लिया। पूछताछ करने पर मोटर साईकिल चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम तसलीम (28 वर्ष) पुत्र मोहिद्दीन निवासी फतेहगंज पश्चिमी, जनपद बरेली (उ.प्र.) व पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम फरमान (38 वर्ष) पुत्र कमालचा निवासी उपरोक्त बताया।
इसके पश्चात जब एएसपी काशीपुर एपी कोंडे के समक्ष उनकी तलाशी ली गयी तो तसलीम की जेब से 12.76 ग्राम स्मैक तथा फरमान की जेब में 102.76 ग्राम स्मैक कुल 115.52 ग्राम बरामद हुई। पूछताछ करने पर दोनों ने बताया कि वे फतेहगंज, बरेली में स्मैक लाकर काशीपुर और अलीगंज आदि क्षेत्रों में ज्यादा दामों पर बेचते हैं। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना आईटीआई में एफआईआर नं. 07/2021 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर जेल भेज दिया।
पुलिस टीम में आईटीआई थाना प्रभारी विद्यादत्त जोशी, चौकी प्रभारी पैगा अमित शर्मा, एचसीपी संतोष प्रसाद रोडियाल, कां. कैलाश परिहार, महेन्द्र सिंह, कमल पाल, कैलाश काला, देवेन्द्र मेहरा तथा संदीप नेगी शामिल थे।