आईटीआई पुलिस ने किया डबल मर्डर का खुलासा, 3 गिरफ्तार, 1 फरार

0
1267

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : आईटीआई थाना पुलिस ने 29 फरवरी को हुए डबल मर्डर का खुलासा करते हुए 3 युवकों को गिरफ्तार कर लिया जबकि उनके एक फरार साथी की तलाश की जा रही है।

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टिसी ने बताया कि दिनांक 01-03-2024 को कुमाऊँ कॉलोनी, काशीपुर निवासी चमन सैनी पुत्र पुत्र महेश सैनी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 29-02-2024 की रात्रि लगभग 9 बजे वह अपने साथी सुमित के साथ चैती मोड़ स्थित नर्सरी से अपने घर की ओर जा रहा था कि चैती तिराहे पर गर्व मेहरा ने गाली-गलौच करते हुए उसे रुकने को कहा औरउसके साथ मारपीट करने लगा। उनके विरोध करने पर गर्व मेहरा अपनी बाईक लेकर वहां से चला गया और वे वहीं पर रुककर अपने भाई आकाश का इंतजार करने लगे। कुछ देर बाद गर्व मेहरा अपने दोस्तों कार्तिक शर्मा, दीपक कुमार उर्फ हुड्डा व एक अन्य युवक के साथ वहां आया और उनके साथ मारपीट करने लगे। इस बीच उसका भाई आकाश अपने दोस्त अजय के साथ मौके पर पहुँचा और बीच बचाव का प्रयास करने लगे। जिस पर उक्त चारों हमलावरों ने अपने साथ लाये धारदार हथियार से उसके भाई आकाश व उसके साथी अजय पर ताबड़तोड़ वार कर दिये। जिससे आकाश व अजय गम्भीर रूप से घायल हो गये और हमलावर मौके से भाग गये। जिसके बाद वे गम्भीर रूप से घायल आकाश और अजय को अस्पताल लेकर पहुंचे जहाँ पर डाक्टरों ने आकाश को मृत घोषित कर दिया तथा अजय कश्यप पुत्र सुभाष सिंह को गंभीर रूप से घायल होने के कारण हायर सेंटर हेतु रेफर कर दिया जहां अगले दिन इलाज के दौरान उसकी भी मृत्यु हो गई।

चमन सैनी की तहरीर के आधार पर उक्त चारों लोगों के खिलाफ धारा 302, 307, 323, 504, 34 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर आईटीआई थाना प्रभारी प्रवीण कोश्यारी द्वारा शुरु की गई।

घटना के तत्काल अनावरण व अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में एसएसपी के निर्देशानुसार एसपी अभय सिंह तथा सीओ अनुषा बडोला के पर्यवेक्षण में पुलिस की 6 टीमों का गठन किया गया। गठित पुलिस टीमों द्वारा एसओजी की मदद से अभियुक्तगण के मोबाईल फोनों को सर्विलांस पर लगाकर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु काशीपुर शहर व आसपास इलाके में तथा जनपद बागपत, मुरादाबाद व बिजनौर आदि क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर दबिशें दी गयी तथा मुखबिर मामूर किये गये।

गठित पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी कर मुखबिर की सूचना पर दिनांक 2.3.2024 को शाम के समय नूरपुर (कुंडेश्वरी) की तरफ से आते हुए एक मोटर साईकिल से जैतपुर मोड़ के पास से 1. विवेक कुमार (198 वर्ष) पुत्र सतेन्द्र कुमार निवासी ढक्रिया नं. 1, कुण्डेश्वरी, काशीपुर 2. गर्व मेहरा (198 वर्ष) पुत्र स्व. हरि मेहरा निवासी श्यामपुरम कॉलोनी, आईटीआई, काशीपुर को गिरफ्तार किया गया। उनकी तलाशी लेने पर गर्व मेहरा के कब्जे से एक नाजायज चाकू बरामद हुआ। जिसके आधार पर अभियोग में धारा 4/25 आर्म्स एक्ट की वृद्धि की गयी।

घटना में संलिप्त अभियुक्तगण कार्तिक शर्मा व दीपक उर्फ हुड्डा की तलाश में पुलिस टीमों द्वारा कई जगहों पर दबिशें दी गईं किन्तु वे कहीं नहीं मिले। आज दिनांक 3.03.2024 को एक मुखबिर ने सूचना दी कि दीपक हुड्डा नजीबाबाद की तरफ से किसी सवारी गाड़ी में आ रहा है और सम्भवतः बल्ली ढाबा पर हाईवे के पास उतरेगा। मुखबिर की सूचना पर निरीक्षक प्रवीण सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दीपक हुड्डा को परमानन्दपुर के पास पकड़ लिया। उसकी निशान देही पर घटना के दिन पहनी खून लगी कमीज व घटना में प्रयुक्त चाकू उसके घर के स्टोर रूम से बरामद कर लिया। वहीं फरार अभियुक्त कार्तिक शर्मा की तलाश जारी है।

पुलिस टीम में निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी, एसआई अनिल उपाध्याय, जीवन सिंह चुफाल, दीवान सिंह बिष्ट, सुशील कुमार, प्रकाश सिंह बिष्ट, मनोज जोशी, विनोद जोशी, मनोज धौनी प्रभारी एसओजी, एएसआई सोमवीर सिंह, कां. नीरज शुक्ला, गिरीश काण्डपाल, जितेन्द्र सिंह, महेन्द्र नयाल, अमित राणा, हे.कां. हेमचन्द्र, कां. सुरेन्द्र कम्बोज, गिरीश विद्यार्थी, रमेश बंग्याल, उमेश तोमक्याल, ललित कुमार, कैलाश तोमक्याल, राजेन्द्र कश्यप तथा राजकुमार शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here