चल गया, चल गया, चल गया, अवैध कालोनियों पर बुलडोजर चल गया

1
22368

रुद्रपुर (महानाद) : नव नियुक्त उपाध्यक्ष, जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, ऊधम सिंह नगर अभिषेक रुहेला द्वारा दिनांक 22.02.2024 को तहसील किच्छा के क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान अनाधिकृत कालोनियों आदि के विरुद्ध ठोस कार्यवाही किये जाने के निर्देशों के अनुपालन में आज दिनांक 26.02.2024 को सचिव, जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, ऊधम सिंह नगर / एसडीएम किच्छा, तहसीलदार किच्छा, अधिशासी अभियन्ता, अवर अभियन्ता एवं प्राधिकरण स्टाफ के साथ विभिन्न जगहों का निरीक्षण किया गया तथा ग्राम बण्डिया अन्तर्गत दो अनाधिकृत कालोनियों, जिनके विरुद्ध पूर्व उपाध्यक्ष द्वारा ध्वस्तीकरण आदेश पारित किये जा चुके थे, मेंबुलडोजर द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।

उक्त के अतिरिक्त ग्राम सुनहरा, किच्छा आदि का भी भ्रमण किया गया, जिसमें दो कालोनियों में निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जाना पाये जाने पर उन्हें रुकवाया गया तथा निर्माण कार्य न करने की चेतावनी दी गयी, साथ ही उक्त के विरुद्ध विधि अनुरूप कार्यवाही संस्थित किये जाने के भी निर्देश दिये गये।

उपाध्यक्ष जिलास्तरीय विकास प्राधिकरण, ऊधम सिंह नगर एवं सचिव जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, ऊधम सिंह नगर द्वारा अनाधिकृत कालोनियों आदि के विरुद्ध भविष्य में भी कार्यवाही किये जाने एवं आम जन एवं कालोनाईजरों से यह अपील की गयी कि वे विधिवत मानचित्र / तलपट मानचित्र स्वीकृत किये जाने के उपरान्त ही निर्माण/विकास आदि कार्यवाही करें। आमजन से यह भी अनुरोध है कि भूखण्ड को क्रय करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि उक्त कालोनी का विधिवत मानचित्र प्राधिकरण से कालोनाईजर/विकेता द्वारा स्वीकृत करवाया गया हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here