व्यापारियों से लाखों का सामान लेकर धोखाधड़ी करने वाला जगदीश गुप्ता गिरफ्तार

0
828

आकाश गुप्ता
केलाखेड़ा (महानाद) : पुलिस ने व्यापारियों से लाखों का सामान लेकर धोखाधड़ी करने के आरोपी जगदीश गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि डीआईजी कुमाऊँ परिक्षेत्र, नैनीताल नीलेश आनंद भरणे द्वारा वांछित व इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए गए अभियान ऑपरेशन चक्रव्यू के अंतर्गत एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी द्वारा वांछित व इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया था।

पूर्व में एसएसपी द्वारा थाना केलाखेड़ा के मुकदमा अपराध संख्या 32/2021 धारा 406/420/504/506 आईपीसी से संबंधित नामजद व वांछित अभियुक्त जगदीश गुप्ता पुत्र मुन्ना लाल गुप्ता निवासी शारदा कॉलोनी, थाना बिलासपुर, जिला रामपुर, उत्तर प्रदेश की गिरफ्तारी हेतु नकद दस हजार रुपए पुरस्कार राशि घोषित की गई थी।

अभियुक्त जगदीश कुमार गुप्ता उपरोक्त जोकि व्यापारियों से लाखों रुपयों का सामान लेकर धोखाधड़ी किया करता था तथा पिछले लगभग 2 वर्षों से उत्तर प्रदेश में अपना ठिकाना बदल-बदलकर रह रहा था व लगातार मुकदमा उपरोक्त के संबंध में फरार चल रहा था। अभियुक्त के विरुद्ध थाना बिलासपुर में भी धोखाधड़ी के अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्त जगदीश गुप्ता उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु उच्चाधिकारियों द्वारा आदेशित किया गया था। उच्चाधिकारियों के आदेश के क्रम में एसपी काशीपुर अभय सिंह, सीओ बाजपुर व सीओ ऑपरेशन के कुशल निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक एसओजी विजेंद्र शाह तथा थानाध्यक्ष केलाखेड़ा ललित मोहन रावल के नेतृत्व में थाना केलाखेड़ा पुलिस और एसओजी द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए दिनांक 04/12/2022 को मुकदमा उपरोक्त से संबंधित वांछित व इनामी अभियुक्त जगदीश गुप्ता उपरोक्त की सुरागरसी पतारसी करते हुए गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

पुलिस टीम में सीओ ऑपरेशन, उधम सिंह नगर, प्रभारी निरीक्षक एसओजी रुद्रपुर विजेंद्र शाह, एसआई भुवन चन्द्र जोशी, थानाध्यक्ष केलाखेड़ा ललित मोहन रावल, एसओजी काशीपुर प्रभारी ललित बिष्ट, एसआई गणेश पाण्डेय, कां. किरन काम्बोज, भूपेन्द्र आर्या, राजेन्द्र कश्यप, नीरज भोज, विरेन्द्र रावत, विनय कुमार तथा राजेश भट्ट शामिल थे।