जम्मू एंड कश्मीर : गांव चलाना में खुला सिलाई सेंटर

0
283

जम्मू एंड कश्मीर (महानाद) : बृहस्पतिवार को पंचायत पॉन्थल के गांव चलाना, वार्ड 4 में एक सिलाई सेंटर खोला गया।

सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट की तरफ से सेंटर खोले जाने पर सरपंच अनिल बरसाला ने सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट की ओर से मौके पर आए सुषमा अब्रॉल, कृष्ण लाल, ममता, रवि का धन्यवाद किया कि उन्होंने हमारी बैकवर्ड पंचायत और पहाड़ी एरिया की पंचायत के बारे में सोचा और यहां पर हमारी माताएं बहनों के लिए सिलाई सेंटर खोला।

अनिल बरसाला ने कहा कि मैं सोशल वेलफेयर के तहसील अधिकारी मनजीत सिंह और डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर अजय सलान का भी धन्यवाद करता हूं कि जिनके योगदान से यह संभव हो सका।

इस मौके पर सरपंच अनिल बरसला, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुनीता, रीवा, सरदारी लाल, प्रकाश, चुन्नी लाल, अजय, मुकेश तथा भारी संख्या में माताएं बहनें मौजूद थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here