पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : नगर में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम और हर्षोलास के साथ मनाया गया। देर रात तक मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ा रहा।
जन्माष्टमी के अवसर पर जहां विभिन्न मंदिरों को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया था, वही मंदिरों में हो रहे भक्तिमय कार्यक्रम के दौरान राधा कृष्ण बने कलाकारों ने सबका मन मोह लिया। देर रात्रि तक काली मंदिर, धर्मशाला मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर, ठाकुर मंदिर, चूने वाली गली आदि मंदिरों में विभिन्न प्रकार की झांकियां देखने को श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ा रहा था। लोगों ने उपवास रख विशेष पूजा अर्चना कर उज्जवल भविष्य की कामना की।
मंदिरों में भगवान श्री कृष्ण पालने में विराजमान हुए तो उन्हें झूलाने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारे लगी रही। हालांकि सुरक्षा की दृष्टि से मंदिरों के बाहर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस बल तैनात रहा, वही भगवान श्री कृष्ण के भक्तिमय भजनों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। पूरे दिन सोशल मीडिया पर भगवान श्री कृष्ण का जन्माष्टमी पर्व लोगों ने एक दूसरे को बधाई संदेश, वीडियो आदि आदान-प्रदान कर मनाया।