जसपुर : चुनाव में खपाने को लाया था 180 पेटी अवैध शराब, पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
228

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : जसपुर पुलिस ने 180 पेटी अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बता दें कि एसएसपी उधम सिंह नगर बरिन्दरजीत सिंह द्वारा जनपद स्तर पर बढ़ते नशे की रोकथाम एवं इससे जुड़े लोगों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान एवं आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के क्रम में एसपी काशीपुर चंद्रमोहन तथा सीओ वीर सिंह के निर्देशन में कोतवाल जेएस देउपा के नेतृत्व में जसपुर पुलिस एवं एलआईयू जसपुर द्वारा नशे के कारोबार में लिप्त लोगों की सुरागरसी एवं पतारसी करते हुए गोपनीय सूचना पर शेरे पंजाब ढाबे के पास संदिग्ध कैण्टर संख्या यूपी 21 बीएन 3473 को एसआई हेम चन्द्र सिंह व कां. सुभाष कुमार द्वारा रुकवाकर कर चैक किया गया तो उक्त कैंटर का ड्राईवर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया जिसका पीछा किया गया लेकिन हाथ नहीं आया। उसमें बैठे राहुल कुमार (28 वर्ष) पुत्र महेश चन्द्र निवासी ठाकुर मंदिर के पास, मौ. नत्था सिंह, जसपुर ने पूछने पर बताया कि इस कैंटर में अंग्रेजी शराब भरी है।

जब कैंटर को चैक किया गया तो जिसमें कुल 180 पेटियाँ लदी थी। पेटियों को खोलकर चैक किया तो प्रत्येक पेटी में 12-12 सील्ड कुल 2160 बोतले कांच की अवैध शराब बरामद हुई। आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के परिपेक्ष में अवैध रुप से प्रयोग किये जाने के मद्देनजर उक्त राहुल को मय कैंटर हिरासत में लेकर एफआईआर सं. 31/22 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

पुलिस टीम में कोतवाल जसपुर जगदीश सिंह देउपा, एसएसआई एनके बचकोटी, एसआई हेम चन्द्र सिंह, राजेन्द्र प्रसाद, कृष्ण कुमार, एलआईयू एसआई विनोद कुमार, कां. सूरज कुमार, सुभाष कुमार, अवधेश कुमार तथा पवन कुमार शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here