जसपुर : यूट्यूब से अश्लील वीडियो डिलीट करने के नाम पर ठग लिये 6 लाख 43 हजार

0
1547

जसपुर (महानाद): पानी की टंकी के पास किराये के मकान में रहने वाले से कुछ लोगों ने उसके अश्लील वीडियो को यूट्यूब से डिलीट कराने के नाम पर 6 लाख 43 हजार रुपये ठग लिये हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

पानी की टंकी के पास किराये पर रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि वह बिजनौर जिले के बढ़ापुर के एक गांव का रहने वाला है। दिनांक 29.08.2023 को उसके व्हाट्सएप पर एक ऑडियो कॉल आई। कॉल करने वाले ने अपने आपको क्राईम ब्राच मुम्बई तथा अपना नाम संजय अरोड़ा बताकर कहा कि नेहा शर्मा नाम की युवती ने आपकी अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर डाली है। अगर आप इस वीडियो को यूट्यूब से हटाना चाहते हैं तो आपको राहुल शर्मा से बात करनी पडेगी।

जब पीड़ित ने राहुल शर्मा से बात की तो उसने बताया कि फाईल बनाने के लिए आपको पहले 1500 रुपये जमा करने पड़ेगें और फाईल क्लोज करने के लिए 30,000 रुपये भरने पड़ेंगे। जिस पर उसने राहुल शर्मा द्वारा बताये गये मोबाइल नंबर पर 31,500 रुपये जमा कर दिये। जिसके बाद उसका फोन आया कि आपने यह धनराशि अलग-अलग जमा करनी थी, जो आपने एक साथ जमा कर दी है। इसलिए अब आप 1500 रुपये व 30,000 रुपये फिर से जमा करो तभी काम हो पायेगा। जिस पर पीड़ित ने फिर से 31,500 रुपये डाल दिये। उसके तत्काल बाद उसे फोन कर बताया गया कि अब आपकी फाईल क्लोज हो गयी है।

पीड़ित ने बताया कि उसी दिन कुछ समय बाद संजय अरोड़ा ने कॉल कर बताया गया कि अभी तुम्हारी दो वीडियो और डिलीट होनी हैं। जिसके लिए आपको राहुल शर्मा से एक बार और बात करनी पड़ेगी। राहुल से बात करने पर उसने बताया कि तुम्हें 80,000 रुपये व 201,599 रुपये और जमा करने पड़ेंगे। जिसके बाद पीड़ित ने उक्त रकम भी राहुल द्वारा बताये गये बैंक खातों में जमा कर दी। उक्त धनराशि जमा करने के बाद राहुल शर्मा का फोन आया कि आपकी दोनों फाईल भी मेरे द्वारा डिलीट कर दी गयी हैं।

पीड़ित ने बताया कि दिनांक 02.09.2023 को संजय अरोड़ा ने उसे फोन कर बताया कि आपकी फाइल के चक्कर में मेरा काफी तेलपानी का खर्चा हुआ है। इसके लिए आप मुझे पचास हजार रुपये भेज दो, तो मैंने संजय अरोड़ा द्वारा बताये गये मोबाइल नम्बर पर अपने पेटीएम से पेमेण्ट कर दी। फिर उसी दिन संजय अरोड़ा ने फाईल क्लोज करने के लिए डीआईजी साहब को देने के लिए डेढ लाख रुपये जमा करने को कहा तो पीड़ित ने उसे 50,000 रुपये उसी समय तथा एक लाख रुपये 3 तारीख को पेटीएम कर दिये।

पीड़ित ने बताया कि उसी दिन संजय अरोड़ा का पुनः फोन आया कि जिस लडकी की वीडियो थी उसने सुसाईड कर लिया है। अब तो मुकदमा ही दर्ज होगा। मैं उसके परिवार वालों से बात कर मामले को सेटल करने का प्रयास करता हॅंू जो भी होगा आपको बताऊंगा। इसके बाद उसका फोन आया कि लडकी के घर वाले 15 लाख रूपये मांग रहे हैं। मेरे द्वारा उससे काफी बातचीत की गयी तब जाकर मामला 11 लाख रुपये में तय हुआ और इसके लिए एक लाख उसी समय शेष दस लाख रुपये तीन दिन में भेजने होंगे।

दिनांक 04.09.2023 संजय अरोड़ा ने पैसे भेजने को फोन किया तो उसने कहा कि अभी मेरे पास एक ही लाख रुपये हैं, मै प्रयास कर रहा हूं तो उसने कहा कि फिलहाल एक लाख रुपये ही जमा कर दो तो उसने उसके पेटीएम पर उक्त धनराशि भेज दी। लेकिन उसके बाद पीड़ित को उसकी बातों पर शक महसूस होने लगा तो उसने यह बात अपने परिचितों से शेयर की तो सबने कहा कि तुम ब्लक्कमेलिंग से ठगी का शिकार हो गये हो।

पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 120बी, 420 आईपीसी तथा सूचना प्रोद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 की धारा 66डी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here