जसपुर : अवलोक जैन ने रवीश जैन सहित 7 लोगों पर लगाये चार सौ बीसी करने के आरोप

0
642

जसपुर (महानाद) : बाजार में स्थित मेडिकल स्टोर के स्वामी अवलोक जैन ने अपने चचेरे भाई रवीश जैन उर्फ राजा जैन सहित 7 लोगों पर उनकी दुकान हड़पने की कोशिश करने एवं उन्हें जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाये हैं।
अवलोज जैन पुत्र विजय बहादुर जैन ने कोतवाली जसपुर को तहरीर देकर बताया कि उनकी बाजार मेें जैन मेडिकल हॉल के नाम से दुकान है। जो उन्होंने सन 1988 में सुभाष चंद्र जैन से खरीदी थी। दिनांक 17 जनवरी 2022 की सुबह लगभग 8.30 बजे रवीश जैन पुत्र राजबहादुर जैन एवं उसके पिता राज बहादुर जैन उसकी दुकान पर आये और उसे गंदी-गंदी गालियां देकर उसे धमकी देने लगे कि अब यह दुकान हमारी है। अगर तुमने यह दुकान खाली नहीं की तो तुम्हें जिंदा नहीं छोड़ेंगे। तुम्हारी लाश के टुकड़े भी नहीं मिलेंगे।
अवलोक जैन ने बताया कि मेरे चाचा राजबहादुर जैन और उनके बेटे रवीश जैन ने उनके पिता की सम्पत्ति को हड़पने के लिए मौ. कासिम एडवोकेट, नरेश कुमार पुत्र राजकुमार, औरंगजेब पुत्र मेहंदी हसन तथा रमेश दास पुत्र फूलदास के साथ मिलकर षड़यंत्र रचकर रवीश जैन ने रमेश दास से अपने हक में 8 लाख रुपये दर्शाते हुए बैनामा करा लिया। रजिस्ट्री कराने में दुकान की जो फोटो लगाई गई है वह रात में खींची गई है। क्योंकि दिन में तो मेडिकल स्टोर खुला रहता है। उन्होंने बताया कि रवीश जैन के खिलाफ पहले से धोखाधड़ी, फर्जी कागजात व अन्य संगीन अपराधों के मुकदमे लंबित हैं।
अवलोक जैन ने आरोप लगाये कि रवीश जैन और उसके पिता राज बहादुर जैन भू माफिया हैं और रमेश दास इत्यादि के साथ मिलकर दूसरों की आराजी धोखाधड़ी, 420 से कब्जा करना और शरीफ लोगों से पैसे ऐंठने के अवैध कार्यों में संलग्न हैं।
अवलोक जैन ने पुलिस से उक्त लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने और उनकी संपत्ति की रक्षा करने की अपील की है।
पुलिस ने अवलोक जैन की तहरीर लेकर जांच शुरु कर दी है।
वहीं, अवलोक जैन आज बाजार के व्यापारियों के साथ एसडीएम तथा जसपुर आये डीएम और एसएसपी से मिले और उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाइ करने की गुहार लगाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here