जसपुर (महानाद) : आयुष्मान आरोग्य मंदिर भगवंतपुर ने 93.5 प्रतिशत अंक पाकर उत्तराखंड में टॉप किया है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. धीरेन्द्र मोहन गहलौत ने बताया कि NQAS के नेशनल आर्बजर विंग कमांडर डॉ. योगेश चन्द्र एवं डॉ. हरविन्दर कौर द्वारा विगत माह जसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अंतर्गत आने वाले आयुष्मान आरोग्य मंदिर, भगवंतपुर का क्वालिटी सर्टिफिकेशन हेतु फिजिकल निरीक्षण किया गया था। जिसका आज परिणाम आया तो उसमें 93.5 अंकों के साथ पूरे उत्तराखंड में टॉप किया है।
डॉ. गहलौत ने बताया किउत्तराखंड में जबसे यह प्रोग्राम शुरू हुआ है तब से यह सर्वाेत्तम अंक है। सीएमओ ऊधम सिंह नगर डॉ. केके अग्रवाल ने जसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह चिकित्सा अधीक्षक डॉ. धीरेन्द्र मोहन गहलौत के कुशल नेतृत्व में एएनएम सरिता एवं सीएचओ स्वाति के साथ जसपुर की टीम की सामूहिक मेहनत का नतीजा है।
चिकित्सा अधीक्षक गहलौत ने सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल एवं डॉ. मनोज शर्मा के मार्गदर्शन को श्रेय दिया। उन्होंने डॉ. पंकज माथुर, डॉ. श्वेता, डॉ. अजयवीर, राहुल, साजिद, मानसी, गीता, किरन, समस्त एएनएम, समस्त सीएचओ, एफ व आशा बहनों को इस दौरान मनोयोग से सहयोग करने पर धन्यवाद दिया।