जसपुर (महानाद) : नगर के एक भाजपा नेता के साथ जमीन के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
मौ. पट्टी चौहान, जसपुर निवासी भाजपा नेता शीतल जोशी पुत्र रामभरोसे लाल ने एसएसपी उधम सिंह नगर को शिकायती पत्र देकर बताया कि मौ. पट्टी चौहान, जसपुर निवासी सुरेन्द्र पुत्र रतनलाल, उसकी पत्नी तथा पुत्र एवं सुरेन्द्र सिंह उनके घर आये और अपनी ग्राम किशनपुर तहसील जसपुर स्थित 0.375 हैक्टेयर जमीन बेचने का का प्रस्ताव रखा।


शीतल जोशी ने बताया कि उन्होंने मौके पर जाकर जमीन देखी और 8 लाख रुपये में जमीन का सौदा हो गया तथा उनके हक में दिनांक 12.07.2023 को पंजीकृत मुआहिदा बय 7 लाख रुपये के चैक के माध्यम से प्राप्त कर निष्पादित कराया। इसके बाद वह लगातार बैनामा कराने के लिये तकादा करते रहे, किन्तु उपरोक्त लोग कोई ना कोई बहाना बनाकर टालते रहे, जिसका मियादतोषी भी 11.07.2024 को किया गया।
शीतल जोशी ने बताया कि वह लगातार बैनामा कराने का तकादा कर रहे हैं किन्तु उपरोक्त लोग ना तो इकरारनामे में लिखायी गयी भूमि का कब्जा दे रहे हैं और न ही बैनामा करा रहे हैं। जब उन्होंने मौके पर पहुंच कर देखा और आस पड़ौस के लोगों से पता किया तो वहां उपरोक्त सुरेन्द्र की कोई भूमि थी ही नहीं।
शीतल जोशी न बताया कि इस पर उन्होंने पुलिस चौकी धर्मपुर में शिकायत की तो सुरेन्द्र ने पुलिस के सामने यह भी स्वीकार किया कि उसके साथ लवकुश पुत्र रिषिराम निवासी खैरुल्लापुर, ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद व आशुतोष उर्फ लक्की पुत्र कपिल चौहान निवासी वैशाली कालोनी व 2 अन्य व्यक्ति शामिल हैं।
शीतल जोशी ने कहा कि उक्त व्यक्तियों के इस कृत्य से यह साबित हो जाता है कि इन लोगों ने आपस में हमसाज होकर एक षङयन्त्र कर उनके साथ ठगी की है। उन्होंने इसकी शिकायत थाना जसपुर में की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। उन्होंने उक्त व्यक्तियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।
एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने शीतल जोशी की तहरीर के आधार पर 7 लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एसआई ललित सिंह दिगारी के हवाले की गई है।








QQ88 – A trusted online betting platform with clear legality, high security, diverse games, 24/7 support, transparent operations, and fast payouts. QQ88 Social
QQ88 – A trusted online betting platform with clear legality, high security, diverse games, 24/7 support, transparent operations, and fast payouts. Link QQ88