जसपुर : भाजपाईयों ने की चोर को पकड़ने की मांग

0
450

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : भाजपा कार्यकर्ता के घर में हुई चोरी के मामले में दो दिन बीतने के बावजूद भी चोर के न पकड़े जाने से नाराज ग्राम जगतपुरपट्टी के ग्रामीणों ने भाजपा मीडिया प्रभारी जितेंद्र यादव के नेतृत्व में शिवराजपुर पट्टी पुलिस चौकी इंचार्ज कैलाश देव को ज्ञापन देकर जल्द चोरी के खुलासे की मांग की है। पुलिस चौकी प्रभारी कैलाश देव ने बताया कि एसओजी टीम और दो अन्य टीमों का गठन करके सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही चोरी के मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

बता दें कि बीते दो दिन पूर्व मंगलवार को सवेरे लगभग 11.30 बजे ग्राम जगतपुर पट्टी में भाजपा कार्यकर्ता महेंद्र सिंह पुत्र लीला सिंह की अनुपस्थिति में अज्ञात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर दस हजार रुपए की नकदी व चार तोला सोने के आभूषण चोरी कर लिए थे।

ज्ञापन देने वालों में महेंद्र सिंह, लीला सिंह, तोताराम, सुशील कुमार, पूरन सिंह, मौहम्मद अली, शेर अली, मुकेश प्रजापति, पुनीत गोला, सतीश कुमार, प्रीतम सिंह, अमित यादव आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here