जसपुर ब्रेकिंग : ठाकुर मंदिर के पास मां-बेटी की खौफनाक हत्या

0
994

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : पति की आशिक मिजाजी का विरोध करना उसकी पत्नी और सास को भारी पड़ गया। पति ने घर में सोते हुए अपनी पत्नी और सास की पाटल से हमला कर हत्या कर दी और फरार हो गया। हत्यारोपी ने इस हत्याकांड की सूचना अमरोहा निवासी बहन को दी, जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने मां-बेटी की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डबल मर्डर की सूचना फैलते ही से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है।

बता दें कि रविवार को मौहल्ला नत्था सिंह, पंडो वाला कुए के पास रहने वाले निखिल उर्फ सोनू मामा पुत्र कैलाश नाथ वैद्य के घर पहुंची पुलिस ने घर का ताला तोड़कर छानबीन शुरू की। अन्दर दाखिल हुई पुलिस ने कमरों का नजारा देखा तो हक्की-बक्की रह गयी। घर के एक कमरे में निशू (35 पत्नी सोनू वर्ष) तो दूसरे कमरे में नीशू की मां जयंती देवी की लाश पड़ी थी। डबल मर्डर की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी। मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी। सूचना मिलने पर मृतका निशू के पिता वीर सिंह, भाई अशोक और बहन पिंकी भी वहां आ गये।

जानकारी देते हुए मृतका के भाई अशोक ने बताया कि उसके जीजा निखिल उर्फ सोनू ने अपनी पत्नी निशू और सास जयंती देवी (55 वर्ष) की पाटल से वार कर हत्या कर दी है। हत्या के बाद आरोपी अपने बच्चों को लेकर अपनी बहन के घर छोड़ कर फरार हो गया। हत्यारे ने घटना की जानकारी अपनी बहन सोनी को दी। सोनी ने जसपुर में अपने रिश्तेदार को फोन कर घटना के बारे में बताया तथा पुलिस को सूचना देने को कहा।

वहीं, मृतका के पिता वीर सिंह ने बताया कि सोनू घर में अक्सर लड़कियां लेकर आता था। एक सप्ताह पहले वह घर में लड़की लाया था। इसको लेकर विवाद हुआ था। शनिवार रात को उसकी मां जयंती देवी अपनी बेटी के साथ जसपुर आई थी। सोनू ने दोनों को बारी-बारी से काट डाला। दोनो की लाश देखकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने साक्ष्य जुटाकर जांच शुरू कर दी है।

उधर, घटना की जानकारी मिलते ही एसपी काशीपुर चन्द्रमोहन सिंह तथा सीओ वीर सिंह ने मौके पर पहुंचकर अधीनस्थों को निर्देश दिए।

कोतवाल जेएस देउपा ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले में अभी कोई तहरीर नहीं आई है। हत्या किस समय हुई इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता लग सकेगा।

बता दें कि आरोपी निखिल उर्फ सोनू की निशू के साथ दूसरी शादी हुई थी। आरोपी की पहली शादी बिजनौर के झालू के पास से हुई थी। जिससे सोनू को एक बेटी भी थी। पहली पत्नी से विवाद के कारण सोनू जेल भी गया था। जेल से बाहर आने के बाद सोनू ने ठाकुरद्वारा के गांव टांडा अफजल निवासी निशू से दूसरी शादी की थी। जिससे उसके दो बच्चे हैं।

आरोपी ने अपने घर में एक तोता भी पाल रखा है। पड़ोसी बताते हैं कि वह तोता कई वर्षाे से उनके साथ रहता था। मां बेटी की हत्या तोते ने अपने सामने देखी। भारी पुलिस फोर्स और लोगो की भीड़ को देखकर तोता भी सहमा हुआ दिखा। घटना की सूचना पर पहुंचे विधायक आदेश चौहान ने सबसे पहले पिंजरे में बंद तोते को आजाद कराया।

वहीं, मौहल्ले वालों ने बताया कि आरोपी सोनू हमेशा सूट-बूट वाली टशन की जिंदगी जीता था। वह नई-नई कंपनियां और प्लान लेकर आता और लोगों को जोड़ता था। मंहगा चश्मा, टाई, मंहगी बाईक आदि उसके शौक थे। मौहल्लेवासी भी आरोपी को कोसते हुए नजर आये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here