जसपुर : चेयरमैन के पुत्रों पर सभासद के साथ मारपीट करने का आरोप

0
533

जसपुर (महानाद) : मौ. पट्टी चौहान निवासी एक सभासद ने चेयरमैन के पुत्रों पर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट कर उसके कंधे की हड्डी फ्रेक्चर करने का आरोप लगाया है।

मौ. पट्टी चौहान निवासी सभासद यूसुफ पुत्र मौ. इब्राहिम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह 15 वर्षाे से लगातार नगर पालिका परिषद जसपुर में वार्ड सभासद में पद पर रहा है। दि. 01-12-2023 की शाम के लगभग 5ः15 बजे समस्त वार्ड सभासदों का कार्यकाल समाप्त होने पर वार्ड सभासदों ने न.पा. कर्मचारीयों को सम्मानित किया, जिस पर चिड़कर चेयरमैन पुत्र हाजी राशिद व आरिफ पुत्रगण इबाद हुसैन, ओवेस पुत्र राशिद हुसैन, आदिल पुत्र आरिफ हुसैन ने उन्हें गन्दी-2 गालियां देते हुए जान से मारने कि नीयत से बुरी तरह पीटा। ये लोग लगातार उन्हें लातों, घूंसो चप्पलों से पीट रहे थे। इन लोगों नेउ नका गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया तथा पैड़ियों पर फेंक-फेंक कर मारा पीटा जिससे उनके कन्धे में फ्रेक्चर हो गया।

यूसुफ ने बताया कि उक्त लोग उन्हें जान से मारने कि धमकी दे रहे थे। मौके पर मौजूद सभासदों व कर्मचारियों ने ये घटना देखी तथा उन्हें बड़ी मुश्किल से बचाया। यूसुफ ने बताया कि उपरोक्त लोग दबंग व बदमाश लोग हैं। राशिद ने पहले भी सभासद जाकिर को बुरी तरह पीटा था, जिसका मुकदमा जसपुर थाने में दर्ज है। उपरोक्त लोगों पर कई मुकदमें हैं। ये अपराधिक व्यक्ति हैं। इस घटना में उन्हें बहुत गम्भीर चोटें आयी हैं तथा उनकी हालत गम्भीर है।

यूसुफ की तहरीर के आधार पर पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ धारा 323, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई कौशल सिंह के हवाले की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here