जसपुर : सभासद ने सफाई नायक पर लगाया मारपीट का आरोप, मुकदमा दर्ज

0
640

जसपुर (महानाद) : मौ. नत्था सिंह के सभासद ने सफाई नायक, उसके पुत्र, भतीजे सहित 7-8 अज्ञात लोगों पर उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। सभासद की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदता दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

मौहल्ला नत्था सिंह, जसपुर निवासी सत्येन्द्र कुमार पुत्र उमा दत्त सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह पेशे से अधिवक्ता है तथा वर्तमान में नगर पालिका परिषद जसपुर में सभासद के पद पर कार्यरत है। दिनांक 28.10.2023 की दोपहर 2.30 बजे वह अपनी चाची की तेहरवी के उपरान्त अपने घर में अपने महमानो के साथ मौजूद था। उसके घर के पास खडी कूड़े की रिक्शा से बदबू आ रही थी जिस पर उसने इसकी सूचना नगर पालिका के ईओ को दी।

सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि उसके बाद सफाई नायक विनोद कुमार, उसका छोटा पुत्र, भतीजा विमल व अन्य 7-8 लोग अचानक उसके घर में घुस आये और आते ही उसे गन्दी-गन्दी गालिया देते हुए मेहमानो के सामने ही उसके साथ बुरी तरह मारपीट करने लगे। विनोद व उसके पुत्र ने उसे जान से मारने की नीयत से उसका गला दबाते हुए कहा कि हमारी शिकायत ईओ से करता है आज तुझे सही तरीके से मेम्बर व वकील बनाकर छोड़ेंगे। इतलने में शोर सुनकर काफी लोग इकट्ठा हो गये जिस पर उक्त लोग उसे जान से मारने की धमकी देकर चले गये। सभासद ने उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

सभासद सत्येन्द्र कुमार की तहरीर के आधार पर पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ धारा 323, 452, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई कमल सिंह के सुपुर्द की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here