जसपुर : पुत्रवधु पर लगाया मायके वालों के संग मिलकर पुत्र की हत्या करने का आरोप, मुकदमा दर्ज

0
772

जसपुर (महानाद): एक व्यक्ति ने अपनी पुत्रवधु पर अपने मायकेवालों के साथ मिलकर उसके पुत्र की हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर 5 लोगों के खिलाफ धारा 304 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

ग्राम आसपुर, धर्मपुर थाना जसपुर, जिला उधम सिंह नगर निवासी यशपाल सिंह पुत्र शिब्बा सिंह ने न्यायिक मजिस्ट्रेट जसपु की अदालत में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनके पुत्र लवकुश का विवाह लगभग 8 वर्ष पूर्व राधा देवी पुत्री महेश सिंह उर्फ पप्पू निवासी ग्राम दुलीचन्दपुर, थाना अफजलगढ़, जिला बिजनौर, उ.प्र. के साथ हुआ था। शादी के बाद कुछ वर्षाे तक सब ठीक रहा और उसकी पुत्रवधु ने दो पुत्रियों को जन्म दिया। कुछ समय बाद उसके पुत्र को पता चला कि उसकी पत्नी राधा देवी का प्रेम प्रसंग दीपक उर्फ दीपू पुत्र लवकुश निवासी ग्राम टांडा अफजल, थाना ठाकुरद्वारा, जिला मुरादाबाद के साथ चल रहा है।

यशपाल सिंह ने बताया कि उसकी पुत्रवधु राधा उसके पुत्र को नींद की गोली दे देती थी और जब उनका पुत्र नशे के कारण सो जाता था, तब उसकी पुत्रवधु दीपक उर्फ दीपू के साथ मोटरसाईकिल पर बैठकर कहीं चली जाती थी। जब उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस चौकी नादेही में की तो पुलिस चौकी इंचार्ज द्वारा ग्राम प्रधान व उन्हें चौकी बुलाया। जब ग्राम प्रधान ने राधा देवी से पूछा कि दीपक से तुम्हारा क्या सम्बन्ध है तब राधा ने कहा कि मैं दीपक से प्यार करती हूं और इसके साथ ही रहना चाहती हूं। इस पर पुलिस ने राधा को उनके पुत्र के साथ भेज दिया, लेकिन उसके बाद भी राधा ने दीपक से मिलना जुलना नहीं छोड़ा।

यशपाल सिंह ने बताया कि इस मामले में कई बार पंचायते भी हुई लेकिन कुछ दिनों बाद राधा अपने मायके चली गई। जब उनका पुत्र अपनी पत्नी को लेने उसके मायके गया तो उसके मायकेवालों ने उसके साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। इसके बाद दिनांक 11-11-2022 को उसका पुत्र लवकुशग्राम मण्डुआखेड़ा, जसपुर निवासरी एवं मनहोरी सिंह तथा ग्राम पूरनपुर, जसपुर निवासी तुंगल सिंह पुत्र रामदयाल के साथ अपनी पत्नी राधा देवी के घर गया और राधा देवी को घर ले जाने के लिये कहा तो राधा देवी के माता पिता एवं राधा देवी ने कहा कि हमने कई बार लवकुश को पीट दिया है, लेकिन यह फिर भी हमारे घर आ जाते हैं। हम अपनी लड़की को कहीं नहीं भेजेगे।

यशपाल सिंह ने बताया कि दिनांक 22-11-2022 को शाम करीब 4.30 बजे लवकुश यह कहकर घर से गया कि मैं अपनी पत्नी राधा देवी को लेने उसके मायके जा रहा हूं। उसी दिन शाम करीब 7.30 बजे पुलिस चौकी नादेही से फोन आया कि तुम्हारे लड़के का एक्सीडेन्ट हो गया है।जिस पर वे ग्राम प्रधान के साथ लवकुश को सिंघल नर्सिंग होग जसपुर लेकर गये, पुलिस कर्मी भी साथ में थे। अस्पताल में लवकुश ने उनसे कहा कि मैं अपनी पत्नी राधा देवी को लेने उसके मायके गया था, जहां उक्त लोगो ने मेरे साथ मारपीट की और कहा कि आज तुझे जान से मार देंगें, किसी तरह से मैं वहां से निकल आया जिसके बाद राधा देव, दीपक, महेश, रेखा व धर्मेन्द्र ने मुझे रास्ते में रोक लिया और मुझे जान से मारने की नीयत से मेरे साथ बुरी तरह से मारपीट की।

यशपाल ने बताया कि उनके पुत्र की हालत ज्यादा खराब देखकर डाक्टर ने उसे केवीआर अस्पताल काशीपुर में रैफर कर दिया। केवीआर अस्पताल के डाक्टरोे द्वारा उसे एम्स ऋषिकेश रैफर कर दिया गया। एम्स अस्पताल में दिनांक 28-11-2022 को उनके पुत्र लवकुश की मृत्यु हो गई। जिसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम आदि कराने के बाद उनके पुत्र के शव को उन्हें सौंप दिया, जिसका दाह संस्कार कर दिनांक 30-11-2022 को वे पुलिस चौकी नादेही, थाना जसपुर में राधा देवी व उसके परिवार वालों तथा दीपक के विरुद्ध हत्या की शिकायत करेन गये लेकिन पुलिस चौकी द्वारा हत्या की रिपोर्ट दर्ज करने से साफ इनकार कर दिया गया और अपने हिसाब से एक प्रार्थना पत्र लिखाकर केवल शक के आधार पर सूचना दर्ज कर ली गई जिस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।

यशपाल ने बताया कि पुलिस द्वारा लगातार उन्हें गुमराह किया जा रहा है। राधा देवी व दीपक के प्यार के कई फोटो फेसबुक पर अपलोड हैं। राधा देवी को उसके पति के अन्तिम संस्कार की सूचना दी गई, परन्तु वह अन्तिम संस्कार में शामिल नहीं हुई।।

यशपाल ने बताया किउनके पुत्र की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट है कि उनके पुत्र के शरीर पर कई आन्तरिक एवं बाह्य चोटें थीं जो कि अतयंत गम्भीर थी। यह चोटें उनकेे पुत्र के साथ राधा देवी, दीपक उर्फ दीपू व अन्य उक्त लोगो के द्वारा मारपीट करने पर आई थी, जिस के कारण उनके पुत्र की मृत्यु हुई है।

पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद राधा देवी, महेश उर्फ पप्पू, रेखा, धर्मेन्द्र एवं दीपक उर्फ दीपू के खिलाफ धारा304 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here