जसपुर : डीजे बजाने को लेकर शादी का माहौल खराब करने वाले दर्जनभर लोगों पर मुकदमा दर्ज

0
361

जसपुर (महानाद) : शादी में बज रहे डीजे को रोकने के लिए कुछ लोगों ने शादी के टेंट में तोड़फोड़ कर शादी का माहौल बिगाड़ दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दर्जनभर लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

ग्राम नारायणपुर, जसपुर निवासी छत्रपाल पुत्र बुद्दसिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 14.02.2025 को उसकी बेटी की शादी थी, रिश्तेदारों और बारातियो के लिए उसने खाली जमीन में टेंट लगाकर इंतजाम किया हुआ था, रिश्तेदार खाना खाने लगे थे और बारात आने वाली थी।

छत्रपाल ने बताया कि शादी की खुशी में बच्चों ने डीजे हल्की आवाज में बजाया हुआ था। अचानक टेंट के पीछे से 1-मोबिन पुत्र मुनीर, 2- कासिम पुत्र नूरा 3- शाहनवाज पुत्र कल्लू 4- कामिल पुत्र कल्लू, 5- सुलेमान उर्फ अन्नेह पुत्र मुबारिक हुसैन उर्फ मुरारी 6- तहजीब पुत्र सलीम, 7- वसीम पुत्र सलीम 8- अलिया पुत्र शराफत 9- शहजाद पुत्र आजाद 10- अरहान पुत्र मोबिन 11- नवाजिश पुत्र मौहम्मद नबी व अन्य 7-8 लोग निवासीगण ग्राम नारायणपुर हाथ में लाठी-डन्डे, ईंट के चौके लेकर गाली गलौच करते हुए बारात के टेंट के अन्दर जबरदस्ती घुस आये औऱ डीजे पर चौके बरसाते हुए तोड़फोड़ शुरु कर दी। जब उन्होंने मना किया तो वे उसे अऔर उसके रिश्तेदारों को जान से मारने की धमकी देकर कहने लगे कि अगर दोबारा से डीजे बजा दिया तो तुम्हें जान से मार देंगे। जब हम लोग इकठ्टा हुए और उनको समझाने की कोशिश की तो जान से मारने की धमकी देकर मौके से चले गये।

छत्रपाल ने कहा कि इन लोगों ने बारातियों और रिश्तेदारों के सामने उनकी बेइज्जती करवा दी और शादी वाले टेंट को खींचकर तहस-नहस कर दिया और ईंट के चौके और लाठी-डन्डे बजाकर डीजे तोड़फोड़ दिया।

छत्रपाल की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दर्जनभर लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here