जसपुर : दो बच्चों के बाप ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ किया दुष्कर्म

0
226

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : एक युवती ने मोबाइल फोन दुकान के स्वामी के खिलाफ शादी करने का झांसा देकर रुपए ठगने, मारपीट करने तथा दुष्कर्म करने रिपोर्ट दर्ज कराई है।

कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि लगभग आठ महीने पहले उसने नगर में गंदे नाले के पास मोबाइल की दुकान से एक सिम खरीदा था तब दुकान स्वामी राजकुमार ने उसका फोन नंबर ले लिया और उसके बाद वह उसे फोन करने लगा और स्वयं को कुंवारा बताकर उससे शादी करने की जिद करने लगा। इसी बीच उसने सीओ काशीपुर कार्यालय में अपनी बाइक का चालान भरने के लिए उससे 10 हजार रुपए ले लिए। इसके बाद अपनी बाइक की किस्त देने के लिए उससे नो हजार रुपए ले लिए और उससे शादी करने की जिद करने करने लगा। उसके मना करने पर वह आत्महत्या करने की धमकी देने लगा। कसमें खाने लगा और उसे मजबूर कर सूत मिल के पास एक रेस्टोरेंट में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।

युवती ने बताया कि इसी तरह राजकुमार उसे काशीपुर, कोटद्वार, सतपुली, पौड़ी ले गया और उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। जब वह शादी को कहती तो टालमटोल कर जाता। बाद में उसे पता चला कि वह दूसरे समुदाय की एक लड़की से लव मैरिज किए हुए है और दो बच्चों का बाप है। जिसका काम आए दिन लड़कियों को बहला फुसला कर उनके साथ दुष्कर्म करना है। जब वह आरोपी के घर पहुंची तो उसकी पत्नी ने भी यही बताया। उसकी मां ने बताया कि उन्होंने अपने पुत्र के चरित्रहीन होने के कारण उसे घर से बेदखल कर रखा है।

युवती ने बताया कि विगत 7 जुलाई 2020 की शाम को उसने अपने दोस्त योगेश कुमार के साथ उसे नगर से बाहर बुलवाया। उसने और उसके साथी योगेश ने तथा उसकी एक महिला मित्र ने पैसे लेकर मामला खत्म करने का दबाव बनाया तथा जान से मारने की धमकी दी।

कोतवाल जेएस देउपा ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है। जो तथ्य सामने आयेंगे उसी के हिसाब से आगे की कार्यवाही की जायेगी।

मामला नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here