जसपुर : डॉ. धीरेंद्र मोहन गहलौत बने नये चिकित्साधीक्षक

0
464

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : सीएमओ उधम सिंह नगर ने वरिष्ठ चिकित्सकाधिकारी डॉ. धीरेंद्र मोहन गहलौत को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक बनाया है। डा. धीरेंद्र ने चार्ज ग्रहण कर लिया है।

बता दें कि लगभग 2 माह पहले शासन के आदेश पर डॉ. धीरेन्द्र गहलौत को अल्मोड़ा के एक अस्पताल से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सम्बद्ध किया था। तब सीएमओ ने महिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. टी पूजा को चार्ज दिया था। पिछले दिनों सीएमओ ने अस्पताल का निरीक्षण कर अव्यवस्थाओं को देखा था। जिसके बाद अब डॉ. धीरेंद्र मोहन गहलौत को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक बनाया है।

डॉ. धीरेंद्र ने बताया कि उन्होंने चार्ज ग्रहण कर लिया है। प्रभारी प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक बनाए जाने पर अस्पताल में तैनात डॉक्टरों ने उनका स्वागत किया। यहां डॉ. टी पूजा, डॉ. आशु सिंघल, डॉ. पुनीत बंसल, डॉ. विद्याभूषण आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here