जसपुर : विद्युत विभाग ने चलाया छापामार अभियान, रंगे हाथ पकड़े गये बिजली चोर

0
330

सुशील चौहान
जसपुर (महानाद): विद्युत विभाग के छापामार दल ने अपने छापामार अभियान में 9 लोगों को कटिया डाल कर बिजली चोरी करते रंगे हाथ पकड़ लिया।

विद्युत उप खण्ड अधिकारी मदन लाल ने बताया कि लगातार शिकायत मिल रही थी कि नगर व ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की चोरी हो रही है। जिसके मद्देनजर उनके द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए छापामार अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान छापामार दल ने नगर पंचायत महुवाडाबरा निवासी कपिल पुत्र भोराज, खेड़ा रोड कासमपुर निवासी शिव कुमार पुत्र अज्ञात, तालबपुर निवासी राजेश कुमार पुत्र श्याम लाल, तालबपुर निवासी सोमपाल पुत्र केवल सिंह, चांद मस्जिद रोड नई बस्ती निवासी असलम पुत्र रफीक अहमद, रहीश अहमद पुत्र अमीर हुसैन, नईम अहमद पुत्र अमीर हुसैन, हबीब अहमद पुत्र अब्दुल रहमान, यामीन पुत्र अब्दुल रहीम को विद्युत लाइन में कटिया डाल कर बिजली चोरी करते रंगे हाथ पकड़ लिया।

उपखंड अधिकारी ने बिजली चोरी में पकड़े गए लोगों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी । पुलिस ने तहरीर के आधार पर उक्त लोगों के खिलाफ 135 विद्युत अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है।