जसपुर : पूर्व विधायक डॉ. सिंघल ने दिखाई मैराथन दौड़ को हरी झंडी

0
259

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : स्वामी विवेकानंद जयंती एवम् राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा मैराथन दौड़ यंग इंडिया रन का आयोजन किया गया। मैराथन दौड़ में बालक और बालिका वर्ग में 45 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। सुभाष चौक से दौड़ का शुभारंभ पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल, संघ जिला कार्यवाह राजीव कौशिक, जिला महामंत्री डॉ. सुदेश चौहान, नगर अध्यक्ष सुधीर विश्नोई, व्यापार मंडल अध्यक्ष तरुण गहलौत और मंडी उपाध्यक्ष सरवन सिद्धू ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

युवा मोर्चा के अंकुर सक्सैना एवं अभिषेक चौहान ने बताया कि तीन किलोमीटर की मैराथन दौड़ सभाष चौक से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए पुनः सुभाष चौक पर समाप्त हुई। जिसमें बालक वर्ग में प्रथम-मंजीत सिंह (1100 रुपये) द्वितीय -समीर (700 रुपये) तृतीय-अनिल (500 रुपये) चतुर्थ-सचिन (250 रुपये) पंचम-हरप्रीत (250 रुपये) षष्ठ-राहुल और शिवम (250-250 रुपए) वहीं, बालिका वर्ग में – प्रथम सुहानी (1100 रुपए) द्वितीय-वंशिका (750 रुपए) तृतीय-सारिका नाज(500 रुपए) चतुर्थ-संजना (250 रुपए) पंचम-सानिया (250 रुपए) षष्ठ-मनीषा (250 रुपए) के साथ पूर्व विधायक डॉ. शैलेन्द्र मोहन सिंघल ने शाॅल एवं स्मृति चिन्ह देकर पुरुस्कृत किया।

इस अवसर पर सिद्धार्थ सिंघल, अभिषेक चौहान, अंकुर सक्सेना, आशीष चौहान, दीपक गोस्वामी, निखिल राजपूत, प्रदीप मोनू, समरपाल सिंह, मुनीश जैन, चेतन बंसल, अनुराग गौतम, गगन खन्ना, गगन सिंह, सुशांत विश्नोई, कमल चौहान, डॉ सतांशु पंडित, विनोद प्रजापति, तुषार विश्नोई, मनोज कुमार, पीयूष जोशी, अनिल जोशी आदि मौजूद रहे।