जसपुर : पैसे के बदले कम दी स्मैक तो कर दी 24 साल के अरमान की हत्या

0
970

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : पुलिस ने महज 3 घंटे के अंदर 24 साल के अरमान की हत्या का खुलासा करते हुए हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया। पैसे के बदले पूरी स्मैक न मिलने से गुस्साए हत्यारोपी समीर ने अरमान की हत्या की थी।

आपको बता दें कि आज सुबह लगभग 8ः30 बजे चौकी प्रभारी सूत मिल एसअआई धीरज टम्टा को सोहन पाल पुत्र शेर सिंह निवासी ग्राम मंडुवाखेड़ा, जसपुर ने कॉल करके सूचना दी कि मंडुवाखेड़ा गांव में हाईवे से करीब 100 मीटर अंदर रामपाल के गेहूं के खेत में एक युवक का शव मृत अवस्था में पड़ा हुआ है।

उक्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा प्रभारी निरीक्षक जसपुर जगदीश ढकरियाल द्वारा फॉरेंसिक टीम तथा उच्च अधिकारीगणों को उक्त मामले से अवगत कराया। जिस पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा खुद मौके पर पहुंचे अऔर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मौके पर एक युवक का शव खून से लथपथ गेहूं के खेत पर चित्त अवस्था में पड़ा हुआ था, जिसकी छाती व पीठ में गहरे घाव थे। आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर उसकी शिनाख्त मृतक के फुफेरे भाई शाहनवाज पुत्र शाकिर ने अरमान अली (24 वर्ष) पुत्र सफीक अहमद निवासी मौहल्ला नई बस्ती, वार्ड नंबर 12, जसपुर के रूप में की। मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

घटनास्थल पर पहुंचे एसएसपी मणिकांत मिश्रा एवं एसपी अभय सिंह ने ब्लाइंड मर्डर के घटनास्थल का निरीक्षण कर पुलिस टीम गठित करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जसपुर थाना पुलिस टीम ने इस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को 3 घंटे के भीतर सुलझाते हुए हत्यारोपी समीर (23 वर्ष) पुत्र मौहम्मद नासिर नई बस्ती, बबलू स्कूल के पास, जसपुर को हिरासत में ले लिया। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार समीर ने अरमान से स्मैक खरीदी थी, जोकि दिये गये पैसे के मुकाबले मात्रा में कम निकली, जिससे गुस्साए समीर ने अरमान की हत्या कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here