जसपुर : हिंदू जागरण मंच ने होटल में पकड़े अलग-अलग समुदाय के दो जोड़े

0
171

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : हिंदू जागरण मंच (हिंजाम) के कार्यकर्ताओं की शिकायत पर पुलिस ने कार्यवाही कर एक होटल से अलग-अलग समुदाय के दो युवक व दो युवतियां को अलग-अलग कमरों से अश्लील हरकतें करते हुए हिरासत में लेकर 2000 रुपये का नकद चालान काटकर छोड़ दिया।
बता दें कि हिंजाम कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष आशीष चौबे के नेतृत्व में पुलिस को अफजलगढ़ रोड, राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सूत मिल के पास एक होटल में देह व्यापार कराने का आरोप लगाते हुए सूचना दी कि उक्त होटल में अभी भी देह व्यापार करवाया जा रहा है। इससे पूर्व हिंदू जागरण मंच एवं हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने होटल में पहुंचकर कमरे खुलवाने की कोशिश की लेकिन कमरे में बंद युवक-युवतियों ने अंदर से कमरा लॉक कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने होटल पहुंचकर कमरे खुलवा कर चारों को हिरासत में ले लिया। वहीं, हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने होटल मालिक पर देह व्यापार कराने का आरोप लगाते हुए इस धंधे में शामिल आरोपियों एवं रंगे हाथों पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पकड़े गए चारों आरोपियों में एक युवती उधम सिंह नगर की तथा एक युवती समेत दोनों युवक बिजनौर जिले के अफजलगढ़ ग्रामीण क्षेत्र के बताए जाते हैं।

मामले में जानकारी देते हुए बाजार पुलिस चौकी इंचार्ज गोविंद सिंह अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए युवक युवतियों को बालिग होने के आधार पर 2000 रुपये के नकद चालान के साथ हिदायत देकर छोड़ दिया। वहीं होटल मालिक का भी 2000 रुपये का कोर्ट चालान काटा गया।
माके पर हिंदू जागरण मंच के नगर अध्यक्ष आशीष चौबे, नील कमल शर्मा, मुकेश चैहान, चमन लाहोरी, सोहित जोशी, गुरनाम सिंह, सुरेंद्र सिंह, बृजेश कुमार आदि मौजूद थे। मामला नगर क्षेत्र में खासा चर्चा का विषय बना हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here