जसपुर के ट्रक चालक की देहरादून में मौत

0
515

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : देहरादून में जसपुर निवासी एक ट्रक चालक की सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक के परिजन उसका शव लेने के लिए देहरादून रवाना हो गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार नगर के मौहल्ला नई बस्ती निवासी यासीन (45 वर्ष) पुत्र शराफत हुसैन ट्रक चलाता था। वह ट्रक में भाड़े का सामान भर कर देहरादून गया था। वापसी के समय देहरादून के पास ग्राम चद्दरवाला के समीप ट्रक का टायर पंचर हो गया। वह ट्रक से उतर कर टायर बदल रहा था। इसी बीच किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में यासीन की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर परिजनों को सूचना दी। इससे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक अपने पीछे भरे पूरे परिवार को रोता बिलखता छोड़ गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here