पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : पूर्व विधायक डाॅ. शैलेन्द्र मोहन सिंघल ने किसानों की समस्या को खत्म करते हुए हाइवे पर बने डिवाइडर को तुड़वा दिया।
बता दें कि मंगलवार को ग्राम गुलरगोजी एवम धर्मपुर चैराहे पर राष्ट्रीय राजमार्ग अथोरिटी द्वारा डिवाइडर बनाकर बंद कर दिया गया था। जिसके कारण ग्रामीणों तथा किसानों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। उन्हें लगभग 2-3 किमी. घूमकर आना पड़ रहा था।
आज बुधवार को किसानों व ग्रामीणों की परेशानियों को देखते हुए पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता डाॅ. शैलेन्द्र मोहन सिंघल ने मौके पर पहुंचकर राष्ट्रीय राजमार्ग के तकनीकी मैनेजर प्रतीक पांडे को समस्या से अवगत कराया तथा किसानों एवम ग्रामवासियों के लिए रास्ता खुलवाने का आग्रह किया। जिस पर उन्होंने अपने सम्बन्धित अधिकारी रवि कुमार को निर्देशित कर तुरंत डिवाइडर तुड़वाकर ग्रामवासियों के लिए रास्ता खुलवाया साथ ही स्थायी समाधान के लिए शीघ्र ही रोड सेफ्टी टीम को धर्मपुर और गुलरगोजी भेजकर डिवाइडर का निरीक्षण करने और उनकी रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही का आश्वासन दिया। डिवाइडर खत्म होने पर किसानों/ग्रामीणों ने डाॅ. सिंघल का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सतीश फौजी, ग्राम प्रधान अमरजीत सिंह, मनजीत सिंह, नौबहार सिंह, जितेंद्र चौधरी, सुभाष सिंह, वेदप्रकाश, मनप्रीत लाडी, मनदीप चौधरी आदि मौजूद रहे।