जसपुर : निकाह का झांसा देकर बनाये शारीरिक संबंध, अब बोला जान से मार दूंगा

0
1254

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : नगर क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने पुलिस को तहरीर देकर एक युवक पर उसे निकाह का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और फिर शादी से मना करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने युवती की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

नगर क्षेत्र निवासी युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह ग्राम निजामगढ़ निवासी फुरकान पुत्र दिलशाद को पिछले 2 वर्ष से जानती है। और उसने उससे कहा था कि मैं तुझसे निकाह करूंगा तथा शादी का भरोसा देकर उसने मेरे साथ कई बार शारीरिक सम्बन्ध बनाये। अब जब मैने उससे निकाह के लिए बोला तो उसने मुझे निकाह करने से मना कर दिया और बोला कि कोई कानूनी कार्यवाही की तो तुझे जान से मार दूंगा।

प्रभारी कोतवाल एनके बचकोटी ने बताया कि युवती की तहरीर के आधार पर मुकदर्मा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।