हमने रूसी तेल खरीदना शुरू कर दिया है : निर्मला सीतारमण

0
914

मुंबई (महानाद) : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमणतथा विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आज भारत द्वारा रूस से खरीदे जा रहे तेल खरीदने को लेकर बयान दिया। यह बयान ऐसे समय पर सामने आया है जब यूक्रेन पर सैन्य हमले के बाद मॉस्को पर प्रतिबंध लगाए गए हैं।

मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में, निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमने रूस से तेल खरीदना शुरू कर दिया है। हमने 3-4 दिनों की खपत के लायक तेल खरीदा है। वित्त मंत्री ने कहा कि मैं अपनी ऊर्जा सुरक्षा और अपने देश के हित को सबसे पहले रखूंगी। अगर हमें सस्ता तेल मिल रहा है तो मुझे इसे क्यों नहीं खरीदना चाहिए?

Advertisement

वहीं, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि यूरोप ने रूस से एक महीने पहले की तुलना में 15 फीसदी अधिक तेल और गैस खरीदा है। जयशंकर ने कहा कि मुझे लगता है कि देशों के लिए बाजार में जाना और यह देखना स्वाभाविक है कि उनके लोगों के लिए क्या अच्छे सौदे हैं।

उन्होंने कहा कि अगर हम दो या तीन महीने तक प्रतीक्षा करें और वास्तव में देखें कि रूसी गैस और तेल के बड़े खरीदार कौन हैं, तो मुझे संदेह है कि सूची पहले की तुलना में बहुत अलग नहीं होगी। वहीं कार्यक्रम में मौजूद ब्रिटिश विदेश मंत्री एलिजाबेथ ट्रस ने कहा कि ब्रिटेन रूस से रियायती तेल खरीदने के भारत के फैसले का सम्मान करता है। उन्होंने कहा कि भारत एक संप्रभु राष्ट्र है और मैं भारत को यह बताने नहीं जा रही हूं कि उसे क्या करना है।

आपको बता दें कि ट्रस और जयशंकर ने ये बयान अमेरिका के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार दलीप सिंह की उस चेतावनी के बाद दिये हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि अमेरिका रूस से भारत के आयात में तेजी नहीं देखना चाहेगा।