खुशखबरी : भारत और नेपाल के बीच शुरु हुई रेल सेवा, जाने कितना है किराया

0
1980

नई दिल्ली (महानाद) : 8 साल बाद भारत (India) और नेपाल (Nepal) के बीच एक बार फिर से रेल सेवा (Train Service) शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) एवं नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा 9Sher Bahadur Deopa) ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए रेल सेवा का उद्घाटन किया। ये रेल सेवा बिहार के जयनगर से नेपाल के जनकपुर होते हुए कुर्था तक जाएगी। 3 अप्रैल (कल) से आमजन इस यात्रा का आनंद ले सकेंगे।

बता दें कि भारत और नेपाल के बीच शुरु हुई रेल कुल 34.9 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। यात्रा में जयनगर से कुर्था की यात्रा के बीच कुल 9 स्टॉपेज होंगे। बिहार के जयनगर से चने के बाद ट्रेन इनरवा रुकेगी और फिर अगला स्टेशन खजुरी पड़ेगा। खजुरी से महिनाथपुर, महिनाथपुर से वैदही, वैदही से परवाहा, परवाहा से जनकपुर और जनकपुर से कुर्था जायेगभ्।

Advertisement

कितना देना होगा किराया (Train Fair)  –
बिहार के जयनगर से कुर्था तक के लिए सामान्य श्रेणी में 56.25 रुपये तथा एसी कोच के लिए 281.25 रुपये किराया होगा।
सामान्य श्रेणी में जयनगर से इनरवा के लिए 12.50 रुपये, खजुरी के लिए 15.60 रुपये, महिनाथपुर के लिए 21.87 रुपये, वैदही के लिए 28.12 रुपये, परवाहा के लिए 34.37 रुपये, जनकपुर के लिए 43.75 रुपये और कुर्था के लिए 56.25 रुपये किराया होगा।

एसी श्रेणी में जयनगर से इनरवा के लिए 62.50 रुपये, खजुरी के लिए 78.12 रुपये, महिनाथपुर के लिए 109.37 रुपये, वैदही के लिए 140.60 रुपये, परवाहा के लिए 171.8 रुपये, जनकपुर के लिए 218.75 रुपये और कुर्था के लिए 281.25 रुपये किराये के रूप में चुकाने होंगे।