काशीपुर : बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर के खिलाफ भड़के वकील

0
422

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : बार एसोसिएशन (Bar Association)  के अध्यक्ष (President)  के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज होने से वकील भड़क गये और उन्होंने एसएसपी व मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।

एसएसपी व मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में वकीलों ने बताया कि काशीपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय चौधरी व उनके भाई मोहन चौधरी के विरुद्ध 26 मार्च 2022 को षड्यंत्र के तहत उनके विरोधी राजकुमार गिरी द्वारा एक झूठी तहरीर पुलिस चौकी कुंडेश्वरी, काशीपुर में दी गई। जिस पर किसी दबाव के कारण कुंडेश्वरी चौकी इंचार्ज द्वारा धारा 307, 506 आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया। जबकि यह तहरीर बिल्कुल झूठी है तथा एक षड्यंत्र के तहत रचा हुआ राजनीतिक ड्रामा है।

Advertisement

वकीलों ने बताया कि इस प्रकरण में बार एसोसिएशन का एक शिष्टमंडल एसपी काशीपुर चंद्रमोहन सिंह से मिला था। जिस पर एसपी ने निष्पक्ष जांच की बात की थी। आज बार एसोसिएशन के सचिव द्वारा एक पत्र डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार, एसएसपी उधम सिंह नगर टीसी मंजूनाथ व मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार पुष्कर सिंह धामी को इस आशय का भेजा गया कि उक्त प्रकरण की न्यायिक जांच कर एफआईआर निरस्त कर झूठी रिपोर्ट लिखने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें।

इस मौके पर बार एसोसिएशन के सचिव प्रदीप कुमार चौहान ने कहा कि प्रशासन को शीघ्र ही इस प्रकरण की जांच कर एफआईआर लिखवाने वाले के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए।

इस मौके पर अध्यक्ष संजय चौधरी, सचिव प्रदीप कुमार चौहान, उपाध्यक्ष ताजबर अब्बास, उप सचिव अनिल कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष सनत कुमार पैगिया, ऑडिटर भास्कर त्यागी, पुस्तकालय अध्यक्ष कैलाश सिंह बिष्ट, सुखबीर सिंह, अब्दुल रशीद, संजय रोहेला, रईस खान, शैलेंद्र कुमार मिश्रा, रहमत अली खान, अभिषेक कांबोज, अनूप विश्नोई, सोनल सिंघल, विशाल सक्सेना, अमन राणा, गौरव कुमार, राजीव कुमार आदि मौजूद थे।